आर्लेकर ने राजभवन में नव नालंदा महाविहार द्वारा तैयार की गई शार्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म

देश

आर्लेकर ने राजभवन में नव नालंदा महाविहार द्वारा तैयार की गई शार्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म “Buddhacarika A Living Heritage” तथा वहाँ के  प्राध्यापकों के सहयोग से लिखित\राज्यपाल ने शार्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म “बुद्धसारिका : ए लिविंग हेरिटेज” तथा इंगेज्ड बुद्धिज्म कम्युनिटी हेरिटेज इंटरफेस इन एक्शन” पुस्तक का विमोचन किया

पुस्तक “Engaged Buddhism Community Heritage Interface in Action” का विमोचन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि भगवान बुद्ध से जुड़ी हुई विरासत लगभग 2600 वर्ष पुरानी है तथा पूरे विश्व में इनके प्रति आदर का भाव है। इन्हें सुरक्षित एवं संरक्षित रखना हमारा दायित्व है और इस दिशा में नव नालंदा महाविहार सराहनीय प्रयास कर रहा है।

कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री रॉबर्ट एल० चोंग्थ नव नालंदा महाविहार के कुलपति प्रो० वैद्यनाथ लाभ तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *