डॉ. सुरेन्द्र सागर, आरा कार्यालय
लगभग सोलह सालों बाद भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में पूर्व सांसद आनन्द मोहन के आगमन को लेकर समर्थकों एवं शुभचिंतकों में उत्साह और उमंग चरम पर है।आगामी सात सितंबर को आरा के नागरी प्रचारिणी सभागार में पूर्व सांसद आनन्द मोहन का भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया जाएगा।इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनन्द भी हिस्सा लेंगी।इस दौरान लंबे अंतराल के बाद पूर्व सांसद आनन्द मोहन अपने समर्थकों एवं शुभचिंतकों के बीच जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
आनन्द मोहन के आरा आगमन को लेकर समर्थक और शुभचिंतक पूरे जिले में जगह जगह पोस्टर,बैनर और फ्लैक्स लगा रहे हैं। समर्थकों के बीच कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण कार्ड बांटे जा रहे हैं।प्रचार वाहनों को गांव गांव के लिए रवाना किया गया है।ये प्रचार वाहन आनन्द मोहन के जन संवाद कार्यक्रम में समर्थकों एवं शुभचिंतकों से भारी संख्या में शामिल होने से जुड़े ऑडियो बजा कर प्रचार करने में लगे हैं।
आनन्द मोहन के आरा कार्यक्रम को लेकर फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र सिंह, अशोक सिंह,राजेश सिंह,संजय सिंह,संजीव सिंह, शत्रुघ्न सिंह,ओम प्रकाश सिंह, श्याम मनोहर ओझा और दीपू उपाध्याय ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर बताया कि नब्बे के दशक से लेकर अब तक के नए पुराने सभी समर्थकों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनसंपर्क तेज कर दिया गया है।सोशल मीडिया फेसबुक पर भी पोस्ट के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।पुराने और वर्षों से जुड़े आनन्द मोहन के कार्यकर्ताओं,समर्थकों एवं शुभचिंतकों को व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से एक प्लेटफॉर्म पर लाया गया है और कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्हें सुझाव शेयर किए जा रहे हैं।इस व्हाट्सप ग्रुप में पोस्ट किए जाने वाले हर एक गतिविधियों की मॉनिटरिंग खुद फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के पूर्व जिला संयोजक सुरेन्द्र कर रहे हैं और वे नियमित रूप से पूर्व सांसद आनन्द मोहन एवं पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनन्द के आरा कार्यक्रम को लेकर समर्थकों एवं शुभचिंतकों को ताजा जानकारी,सूचनाएं और तैयारियों से जुड़े सुझाव पोस्ट कर रहे हैं।इस ग्रुप में पुराने आनन्द मोहन समर्थकों के कार्यक्रम की तैयारियों से जुड़े विचारों के आदान प्रदान को लेकर सक्रियता बढ़ गई है।
दूसरी तरफ आरा में पूर्व सांसद के स्वागत,अभिनन्दन और जनसंवाद का कार्यक्रम लेने वाले राष्ट्रीय कुंवर सेना और जन चेतना मंच से जुड़े लोगों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।संगठन से जुड़े वरिष्ठ नेता मनोज सिंह,निर्मल सिंह शक्रवार,रघुवर सिंह,कुंदन सिंह आदि कई नेताओं ने पूर्व सांसद आनन्द मोहन के कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है।संगठन के इन नेताओं की टीम लगातार शहरी और ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क कर रही है और आगामी सात सितंबर को आरा के नागरी प्रचारिणी सभागार को खचाखच भर देने के लिए भारी संख्या में समर्थकों को आमंत्रित करने में जुटी हुई है।संगठन के इन नेताओं द्वारा आरा शहरी क्षेत्र में जगह जगह आकर्षक पोस्टर,बैनर और फ्लैक्स लगाए गए हैं और प्रचार प्रसार का यह अभियान जोर पकड़ता जा रहा है।
इस बीच पूर्व सांसद आनन्द मोहन की पहल पर गठित फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के पर्यवेक्षकों की एक टीम ने शनिवार को आरा का दौरा किया और कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े संगठन और उनके नेताओ से तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया।तैयारियों की समीक्षा की और अपने तरफ से कुछ सुझाव भी दिए।पर्यवेक्षकों की टीम में औरंगाबाद से दीपक सिंह,पटना से राजेश सिंह,भोजपुर से अशोक सिंह शामिल थे।यह टीम तैयारियों से जुड़ी एक रिपोर्ट पूर्व सांसद आनन्द मोहन को सौंपेगी।
फिलहाल आनन्द मोहन के लंबे समय के बाद आरा आगमन को लेकर जिले के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में सरगर्मी बढ़ गई है और लोग इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते।