शाहाबाद ब्यूरो
सोलह वर्षों बाद शाहाबाद की क्रांतिधर्मी धरती आरा पहुंचने पर पूर्व सांसद आनन्द मोहन के अभूतपूर्व स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।आरा नगर के सभी मुख्य चौराहे पर महापुरुषों के नाम से तोरण द्वार बनाये गए हैं।प्रायः सभी प्रमुख स्थानों पर बैनर,पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं।भोजपुर जिले की सीमा में प्रवेश करने के साथ ही कुल्हड़िया टोल प्लाजा से पूर्व सांसद आनन्द मोहन और सभी आगत अतिथियों का स्वागत बैंड बाजे और फूल मालाओं से किया जाएगा।वहां से दर्जनों ऊंट,हाथी,घोड़े के साथ साथ सैकड़ो दो पहिया और चार पहिया वाहनों के साथ खुले जीप में जुलूस की शक्ल में आनन्द मोहन नगर भ्रमण करते हुए शहर के नागरी प्रचारिणी सभा स्थल पहुंचेंगे।
स्वागत समारोह में उनके साथ पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनन्द,पूर्व केंद्रीय मंत्री दशईं चौधरी,शिवहर के माननीय विधायक चेतन आनन्द,फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के प्रदेश अध्यक्ष कुलानन्द यादव अकेला,राष्ट्रीय महासचिव मो.आसिफ अली,मशहूर शायर अनवर फरीदी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे।
उधर लंबे समय के बाद आरा पहुंच रहे पूर्व सांसद आनन्द मोहन के स्वागत और अभिनन्दन समारोह में शामिल होने को लेकर जिले के गांव गांव में समर्थकों की गोलबंदी हुई है।समर्थकों ने अपने संसाधनों से आरा के कार्यक्रम में सम्मिलित होने की पूरी तैयारी की है।
कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य मनोज सिंह,रामबाबू सिंह,निर्मल सिंह,संजय सिंह,ओम प्रकाश सिंह, संजीव सिंह,रघुवर दयाल,अशोक सिंह, पुष्पेंद्र सिंह,मुखिया संजय सिंह,शत्रुघ्न सिंह,शाहदेव सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्य बीर बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि पूर्व सांसद आनन्द मोहन का आरा में स्वागत और अभिनन्दन समारोह ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व होगा।जिले से बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे।