गयाः गया गदाधर धामीपंडा समिति द्वारा ब्रह्मकुंड, प्रेतशिला, रामकुंड, रामशिला, कागवली पंच वेदी मोक्षधाम में आयोजित पितृपक्ष मेला महासंगम का उद्घाट्न पूर्व मंत्री सह भाजपा के गया विधायक प्रेम कुमार और युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने संयुक्तरुप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
इस मौके पर मेला को संबोधित करते हुए विधायक प्रेम कुमार ने कहा इस बार भी पितृपक्ष मेला को लेकर बेहतर व्यवस्था की गई है। मैं सरकार से कहना चाहूंगा कि इस तरह की व्यवस्था आगे भी कायम रखें और जो अधूरी चीजें छूटी हैं उसको भी पूरा कराया जाए। वहीं युवा जदयू के गया जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया के दृश्य को ही बदलकर रख दिया है। जिस गया में लोग पानी के लिए तरसते थे उस गया में गंगाजल को पहुंचाकर गया में पेयजल की समस्या को दूर तो किया ही ऊपर से गंगाजल की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावे मोक्षदायिनी गया की धरती पर गंगाजल को लाकर मुख्यमंत्री ने भगीरथ की भूमिका निभायी है। पितृपक्ष मेला गया का विह्ंगम दृश्य सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इतना विश्वास है कि गया की धरती पर पितृपक्ष मेला में आने वाले पिंडदानियों को जो नीतीश सरकार ने सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं उसकी देश-दुनिया में प्रशंसा होगा। जबकि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवा पांडे ने कि और उन्होंने कहा कि हमलोगों के लिए यह गौरव का पल है कि सूबे के मुखिया गया के विकास पर लगातार ध्यान बनाए हुए हैं।
इस मौके पर शिवा पांडे जी, लाल पांडे जी, सत्येंद्र पांडे जी, भोलू पांडे जी, जय पांडे जी, देव पांडे जी, कृष्णा पांडे जी, प्रदेश महासचिव राजद विनय कुशवाहा, समाज से भी अंकुश बग्गा जी नरेश पांडे जी कोरमा पंचायत के मुखिया प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि मौजूद थे।