बिहार के भोजपुर में बापू और शास्त्री की धूम धाम से मनाई गई जयंती

देश

डॉ. सुरेन्द्र सागर, आरा
भोजपुर जिले के विभिन्न स्कूलों,कॉलेजों,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के कार्यालयों,राजनैतिक दल के कार्यालयों में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूम धाम से मनाई गई।इस दौरान जयंती समारोहों में शामिल लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दोनों ही महान विभूतियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की।
कोइलवर प्रखण्ड के बहियारा गांव में पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की अध्यक्षता में संचालित रामानन्दी यज्ञानन्द मेमोरियल द इंडियन पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूम धाम से मनाई गई।इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या श्रीमती वंदना सिन्हा,शिक्षिका नेहा सिन्हा, पल्लवी सिन्हा,गोल्डी सिन्हा,मनीषा प्रजापति,नीरज सिन्हा,राम अनुज,अखिलेश मिश्रा समेत दर्जनों लोगों ने दोनों ही महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्या श्रीमती वंदना सिन्हा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी के अहिंसात्मक आंदोलन को भुलाया नही जा सकता।वे एक स्वतंत्रता सेनानी ही नही थे बल्कि वे एक संत भी थे जिन्होंने अहिंसा के रास्ते चलकर देश को अंग्रेजी राज से मुक्ति दिलवाई और राष्ट्र के नव निर्माण के लिए कई मूलमंत्र दिए।आज उनके सिद्धांतो पर चलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान,बुनियादी शिक्षा यानी कौशल विकास,प्लास्टिक उन्मूलन,पर्यावरण जैसे कई क्षेत्रों में अनेक योजनाओं की शुरुआत करके भारत को विश्वगुरु बनाने में जुट गए हैं।उन्होंने सादगी और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि ऐसा साहसी नेता देश को विरले ही मिलता है।शास्त्री जी ने जय जवान – जय किसान का नारा दिया तो उसके पीछे उनकी दूरगामी सोंच थी।उन्होंने भारत पाक युध्द के समय पाकिस्तान को धूल चटाये और देश की जनता को साथ लेकर भारत को समृद्ध राष्ट्र बनाने की नींव भी रखी।
आरा स्थित जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजय सिंह,भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष दुर्गा राज,कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष अशोक राम के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूम धाम से मनाई गई।
सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था नवोदय संघ के नाला मोड़ स्थित कार्यालय में सचिव डी राजन की अध्यक्षता में बापू और शास्त्री की जयंती मनाई गई।स्पोकन इंग्लिश के चर्चित संस्थान फ्लुएंजी में संस्थान के निदेशक आशीष कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।
इसके साथ ही महाराजा कॉलेज,जैन कॉलेज,एसबी कॉलेज,एमएम महिला कॉलेज और जगजीवन कॉलेज समेत वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के पीजी विभागों में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूम धाम से मनाई गई और दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *