आरा में मेगा हेल्थ कैम्प का राज्यपाल ने किया उद्घाटन, कहा- नर सेवा ही नारायण सेवा

देश


शाहाबाद ब्यूरो
भोजपुर जिला कोऑर्डिनेशन कमिटी के बैनरतले आरा के ज्ञान ज्योति विद्यालय में रविवार को मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया।मेगा हेल्थ शिविर का उद्घाटन बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया।
मेगा हेल्थ शिविर में दर्जनों सुप्रसिद्ध चिकित्सको ने गरीब मरीजों के निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें दवा उपलब्ध कराया।महिला चिकित्सकों ने भी महिला मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें उचित इलाज का परामर्श दिया और उन्हें दवा दी।
ज्ञान ज्योति विद्यालय के निदेशक अदित्यविजय जैन ने कार्यक्रम को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरा इंतजाम किया था।
इस अवसर पर मेगा हेल्थ शिविर में पहुंचे मरीजों,सामाजिक प्रतिनिधियों,जन प्रतिनिधियों,ग्रामीणों,महिलाओं और शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेंकर ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।मानवता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नही है।
राज्यपाल ने स्वामी विवेकानन्द की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने नर सेवा को नारायण सेवा बताया था और कहा कि यही सबसे बड़ी सेवा है।
उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक भोजपुर कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्यों का धन्यवाद दिया कि उन्होंने ऐसे कार्यक्रम मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन कर मानवता की मिशाल पेश की है।
उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी चिकित्सकों के प्रति भी आभार जताया कि उन्होंने राज्य के विभिन्न इलाकों से आकर मेगा हेल्थ शिविर में लोगों के स्वास्थ्य जांच,इलाज और दवा की व्यवस्था में अपना योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोग शामिल थे।कार्यक्रम को लेकर ज्ञान ज्योति विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *