भोजपुर में हजारों लोगों ने सुनी पीएम  मोदी के मन की बात,बड़हरा में विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो लोग हुए कार्यक्रम में शामिल

देश

शाहाबाद ब्यूरो
भोजपुर जिले के सभी 32 मंडलों में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनने के लिए कार्यक्रमो का आयोजन किया।इसी कड़ी में बड़हरा विधानसभा के सभी पांचों मंडलों में प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।स्थानीय भाजपा विधायक एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह की देखरेख में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना।पीएम के मन की बात कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़हरा के सभी मंडलों और एक सौ से अधिक बूथों पर नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी और उत्साह और उमंग के माहौल में लोगों ने पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
पीएम मोदी के मन की बात में युवा भारत के निर्माण,स्थानीय उत्पादों को अपनाने,आगामी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाने,आने वाले 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस मनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण सहित कई संदेशों को पूरा करने का नेताओ,कार्यकर्ताओं और लोगों ने संकल्प लिया।
इस अवसर पर बड़हरा मण्डल के एकौना बूथ संख्या 252 क पर बड़हरा विधायक एवं पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पीएम के मन की बात को सुना और कार्यक्रम में शामिल भाजपा नेताओं,कार्यकर्ताओं और लोगो से अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की जीवन मे आत्मसात करें और देश के बदलाव में पीएम मोदी का साथ देकर यश का भागी बनें।विधायक श्री सिंह के साथ ही रामाकांत सिंह,संजय कुशवाहा,रंजीत गुप्ता,करोड़पति सिंह, विक्की,धनन्जय तिवारी समेत सैकड़ो भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *