युवा जदयू के गया जिलाध्यक्ष कुमार गौरव ने युवा जदयू के प्रदेेश अध्यक्ष नीतीश पटेल को सौंपी मनोनित अधिकारियों की लिस्ट

देश

गयाः युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल से पटना जदयू कार्यालय में की मुलाकात। जिलाध्यक्ष ने जिले के नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची को सौंपी। उन्होंने बताया कि युवा जदयू के 24 प्रखंड अध्यक्ष, जिला प्रवक्ता एवं जिला प्रभारी 1-1 और जिला महासचिव 20 लोगों को जबकि जिला सचिव 25 लोगों को बनाया गया है।
युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने गया जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा के कार्यशाली की प्रशंसा करते हुए बधाई दी और कहा कि इसी तरह से पूरे बिहार में कार्य नियत समय पर पूरा किया जाए ताकि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा सके। आगे श्री पटेल ने कहा कि सभी साथियों को बधाई देता हूं। साथ ही सबसे अपने अपने कार्यों को निष्ठापूर्वक निभाने की अपील भी की।
वहीं युवा जदयू के गया जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि हम पार्टी के सशक्त सिपाही हैं, हमें जो प्रदेश नेतृत्व से दायित्व या कार्य दिया जाएगा उसको बेहतर तरीके से करने की पूरी कोशिश करुंगा। गया की भूमि मोक्ष की भूमि है, हमारा उद्देश्य जाति-धर्म से परे होकर सामाजिक समरसता की गंगा बहाने के लिए काम करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पितृपक्ष मेला में गया आने वाले तमाम लोगों के लिए गयाजी डैम का निर्माण करना, हर घर गंगाजल पहुंचाना जैसी अनेक उपलब्धियां मुख्यमंत्री के विकास की बातों को प्रदर्शित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *