बिहार में शिक्षा का इस्लामीकरण किया जा रहा है : अरविन्द सिंह

देश

पटना, 28 नवम्बर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार में शिक्षा विभाग की छुट्टी 2024 का कैलेंडर जारी कर बिहार सरकार ने हिंदू पर्व-त्योहार की छुट्टियों यथा जन्माष्टमी,रक्षा बंधन ,शिवरात्रि आदि को स्कूलों में रद्द कर दिया है। हिंदुओं को जातियों में बाँटों और अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण से वोट की राजनीति के तहत इस्लामिक तुष्टीकरण बिहार में की जा रही है जन्माष्टमी, राखी,तीज, जितिया की छुट्टी खत्म की गई है जो हिन्दू को अपमानित किया गया है।

सरकारी स्कूलों के लिए वर्ष 2024 को लेकर नया अवकाश तालिका जारी की गई हैं। श्री केके पाठक ने छुट्टियों को लेकर फिर से नया प्रयोग किया है अब ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों और एचएम की छुट्टियां रद्द कर दी। ग्रीष्मावकाश अब बढ़ाकर 30 दिनों का किया गया सिर्फ बच्चों को ही मिलेगी गर्मी की छुट्टियां।

हिन्दूओं के महत्वपूर्ण त्योहारों रक्षाबंधन,जन्माष्टमी,विश्वकर्मा पूजा,मकर संक्रांति,नागपंचमी,महाशिवरात्रि,वसंत पंचमी,तीज,जीवित्पुत्रिका की छुट्टियां खत्म की गई अब हिंदुओं के इन त्योहारों में खुले रहेंगे स्कूल।

श्री अरविन्द ने कहा कि मुस्लिम तुष्टीकरण के तहत बकरीद की बढाई गई हैं छुट्टियां 2023 में बकरीद में दो छुट्टियां थी अब 2024 में 3 छुट्टियां मिलेगी, ईद उलफितर में भी मिलेगी तीन छुट्टियाँ। ईद उलफितर में 2023 में सिर्फ एक दिन की थी छुट्टी थी अब 2024 में ईद में तीन दिनों की छुट्टियां घोषित कि मुहर्रम में भी अब दो दिनों की छुट्टियां घोषित 2023 में मुहर्रम में सिर्फ एक दिन की छुट्टी घोषित थी।

वहीं दूसरी ओर हिंदुओं के प्रमुख त्योहार दुर्गा पूजा की छुट्टियों में भी की गई कटौती। गर्मी की छुट्टी अब अप्रैल से ही शुरू होगी, जून के बदले अब 15 अप्रैल से 15 मई तक होगी गर्मी छुट्टी गर्मी छुट्टी के दौरान भी पैरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित होगी। ग्रीष्मावकाश में अब बच्चों को कहीं पिकनिक पर नहीं ले जा सकते हैं।

अब बिहार की जनता चुप बैठने वाली नहीं है और शिक्षक भी चुप बैठने वाले नहीं है बिहार को इस्लामीकरण करने की बिहार सरकार की जो मनसा है उसे बिहार की जनता रोकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *