9 महीने बाद पटना बेउर जेल से रिहा हुए मनीष कश्यप

देश

करीब 9 महीने बाद पटना बेउर जेल से रिहा हो गए है। वहीं, इस दौरान मनीष कश्यप के समर्थकों और प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटी हुई थी। समर्थकों ने उसको फूलों की माला पहनाई। साथ ही मनीष कश्यप को कंधे पर बैठाकर नारे लगाए

पटनाः यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) करीब 9 महीने बाद पटना बेउर जेल से रिहा हो गए है। वहीं, इस दौरान मनीष कश्यप के समर्थकों और प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटी हुई थी। समर्थकों ने उसको फूलों की माला पहनाई। साथ ही मनीष कश्यप को कंधे पर बैठाकर नारे लगाए और उनकी आरती भी उतारी।

मैं काला पानी की सजा काटकर बाहर आया हूं- मनीष कश्यप
इसके बाद मनीष कश्यप खुले जीप से सभी समर्थकों का अभिवादन करते रहे। बता दें कि आज मनीष कश्यप 12:00 बजे दिन के करीब बेउर जेल से बाहर आए। मनीष कश्यप की एक झलक पाने के लिए जेल के बाहर हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे थे। समर्थकों की भारी भीड़ देख मनीष कश्यप ने कहा कि ये वो लोग जिन्हें उम्मीद है कि बिहार बदलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं काला पानी की सजा काटकर बाहर आया हूं। गौरतलब हो कि पटना उच्च न्यायालय से प्राप्त जमानत के आधार पर बंध पत्र दाखिल करने के बाद आर्थिक अपराध की पटना स्थित एक विशेष अदालत ने मनीष कश्यप को जेल से मुक्ति का आदेश जारी किया। कऱीब 9 महीने से अधिक समय जेल में बिताने के बाद मनीष कश्यप को रिहाई मिली है।

आर्थिक अपराध की विशेष न्यायाधीश सारिका बहालिया ने यह मुक्ति आदेश न्यायिक अभिरक्षा में रहते हुए हथकड़ी पहनकर संवाददाताओं को वक्तव्य देने के मामले में जारी किया जबकि कथित रूप से तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के खिलाफ हिंसा के फर्जी वीडियो जारी करने के तीन अन्य मामलों में मनीष कश्यप के खिलाफ जारी पेशी वारंट को उनके अनुरोध पर वापस ले लिया। बाकी तीन मामलों में उन्हें पूर्व में ही जमानत हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *