पटना में श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्रजी सत्संग एवं युवा सम्मेलन

धर्म ज्योतिष

पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हाल में बड़े ही भव्य रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के सभाकक्ष में श्रद्धालुओं से भरी भीड़ को श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्रजी की बातों को अनेकों विद्वानों द्वारा वक्तृता के द्वारा रखा गया। दिन भर चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, धर्मग्रंथो के पाठ तथा सतसंग-भजन से माहौल भक्तिमय बना रहा। सर्वप्रथम शंखध्वनि के साथ प्रार्थना एवं तदुपरांत युवा सम्मेलन एवं मातृ सम्मेलन का कार्यक्रम चला। युवा सम्मेलन का संचालन आदित्य रंजन के द्वारा किया गया। उसके बाद धर्म-सभा का आयोजन श्री नारायण प्रसाद प्रति ऋत्विक की अध्यक्षता में शुरू हुआ। शुरुआत में आशीष रंजन के द्वारा श्रीश्री ठाकुर के वाणी पर आधारित छाड़ागाण की सम्मोहक प्रस्तुति दी गई जिसमें यजन, याजन, इष्टभृति, स्वस्तय्यान, सदाचार, नारी, शिक्षा आदि विषय के बारे में श्रीश्री ठाकुर के निर्देशों को संगीत के माध्यम से रखा गया। प्रमुख वक्ताओं के रूप में नारायण प्रसाद, एल० बी० झा, ओमप्रकाश, अमरेन्द्र शरण, प्रमोद शरण आदि ने ठाकुर को भावधारा को श्रद्धालुओं के बीच रखा। सभी वक्ताओं के द्वारा निरामिष भोजन, सुप्रजनन, सदाचार, शिक्षा, राष्ट्रनिर्माण आदि विषयों पर विचार प्रकट किया गया। वर्तमान समय में मनुष्य के बचने तथा बढ़ने के रास्ते जो ठाकुर द्वारा बताए गए हैं उनपर चर्चा की गई। मातृ सम्मेलन का संयोजन रीना माँ के द्वारा किया। चिकित्सक सम्मेलन डा० संदीप की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। चिकित्सकों ने दीर्घायु एवं निरोगी जीवन जीने के श्रीश्री ठाकुर के बताये मार्ग को आज अपरिहार्य बताया। चिकित्सकों के द्वारा अनेकों लोगों को सत्संग द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप मे मुफ्त चिकित्सीय सलाह तथा दवाइयाँ भी दी गई। भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा तन, मन एवं धन का सहयोग दिया गया। सतसंग विहार पटना के प्रभारी ओमप्रकाश कुमार द्वारा सबों के प्रति आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *