डॉ. सुरेन्द्र सागर
उत्तराखण्ड के प्राकृतिक वादियों के बीच करीब अस्सी एकड़ भूभाग पर भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा द्वारा स्थापित द इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून से देश भर के अभिभावकों और बच्चों को परिचित कराने और एक बार यहां आकर स्कूल की भव्यता,शैक्षणिक व्यवस्था और इको फ्रेंडली वातावरण को देखने और विद्यालय में नामांकन कराने के लिए उन्हें प्रेरित करने को लेकर स्कूल की प्रवेश टीम बिहार की राजधानी पटना पहुंच चुकी है।शुक्रवार एक मार्च से रविवार तीन मार्च तक राजावाला देहरादून के द इंडियन पब्लिक स्कूल की प्रवेश टीम पटना में प्रवास करेगी।इस दौरान प्रवेश टीम पटना और बिहार के बच्चों एवं अभिभावकों से मिलेगी और उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में देश के इस प्रतिष्ठित स्कूल के बारे में विस्तार से जानकारी देने में जुटी हुई है।प्रवेश टीम के पटना आने का मकसद पूर्वांचल के अधिकाधिक बच्चों को द इंडियन पब्लिक स्कूल,राजावाला,देहरादून में प्रवेश दिलवाने के लिए प्रेरित करना भी है।
देहरादून स्थित द इंडियन पब्लिक स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. रविन्द्र किशोर सिन्हा और विद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व आईएएस दिलीप कुमार कोटिया प्रवेश टीम के साथ पूर्वांचल के अभिभावकों एवं बच्चों से मिल रहे हैं और उन्हें स्कूल की विशेषताओं से अवगत कराते हुए कई जानकारी भी दे रहे हैं।
देहरादून स्थित द इंडियन पब्लिक स्कूल छात्रों की सुरक्षा, कल्याण एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और यहां साहित्य,संस्कृति,कला एवं धार्मिक उत्सवों का आयोजन होता है।यहां पांच सौ छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास,भोजनालय,शैक्षणिक भवन,पुस्तकालय,विज्ञान प्रयोगशालाएं,संगणक,खेल मैदान,गीत,संगीत एवं नृत्य केंद्र,स्विमिंग पूल,घुड़सवारी सहित कई तरह की सुविधाएं है।
विद्यालय की अतिरिक्त तीस एकड़ भूमि जैविक कृषि एवं देशी गायों की गौशाला के लिए उपलब्ध है।यहां उत्पादित जैविक अनाज,सब्जियां,फल एवं शहद छात्रावास के बच्चों के भोजन में शामिल किया जाता है।देशी गायों की गौशाला से प्राप्त ए-2 दूध भी स्कूली बच्चों को दी जाती है।देहरादून में द इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दी जाती है।यहां शुद्ध,स्वास्थ्यवर्द्धक एवं पौष्टिक भोजन का खास ध्यान रखा जाता है।खेल के क्षेत्र में भी इस विद्यालय ने कई उपलब्धियां हासिल की है और देश के कई नामी गिरामी हस्तियां इस विद्यालय से निकल कर अपनी मेधा एवं प्रतिभा का परचम लहराया है।ऐसी ही हस्तियों में ऋषभ पंत,कुनाल चंदेला और वैभव भट्ट जैसे छात्रों ने यहां पढ़ाई के दौरान अपनी प्रतिभा को निखारा और देश मे एक अलग जगह बनाई। यहां छात्रों में छुपी खेल की प्रतिभा को उभारने के लिए प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर एसपी सिन्हा मेमोरियल अंडर-13 इनामी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।इस प्रतियोगिता में देश भर के खिलाड़ी छात्र शामिल होते हैं।यहां के कई छात्रों ने आईआईटी जैसी परीक्षाओं को क्रैक कर आईआईटियन बनने का सपना पूरा किया है।इस वर्ष भी कई छात्रों ने जेईई की मुख्य परीक्षा में सफलता का झंडा गाड़ा है।अवसर ट्रस्ट यहां के छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करके आईआईटियन बनाने में मिल का पत्थर साबित हो रहा है।