भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा के पैतृक गांव बहियारा आकर गौरवान्वित हूँ: शाहनवाज हुसैन

देश

ढाई लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देकर देश के बड़े रोजगार प्रदाता बन चुके हैं ऋतुराज,आरा सीट को बनाया है प्रतिष्ठा का सीट तो आरके सिंह को जिताकर दिल्ली भेजें: शाहनवाज हुसैन
डॉ. सुरेन्द्र सागर, आरा(बिहार)
अपने गृह जिले की आरा लोकसभा सीट को प्रतिष्ठा की सीट मान लेने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने एनडीए उम्मीदवार और भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की जीत के लिए मण्डल और बूथ लेवल के पदाधिकारियों को साफ कह दिया है कि अगर कोई दिक्कत आ रही है तो वे उन्हें सीधे बताएं उनकी सुविधाओं को हर हाल में बहाल करेंगे।इस बीच राष्ट्रीय सचिव के पैतृक गांव में आयोजित चुनावी सभा में पहुंचे भारत सरकार के पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ऋतुराज सिन्हा की अपील को रिजल्ट में बदलने अभी से कमर कस कर लग जाएं।भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा के राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा संगठन के लिए किए जा रहे ऐतिहासिक और अभूतपूर्व कार्यों की चर्चा करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमे आज गर्व का अनुभव हो रहा है कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के पैतृक गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने का अवसर मिला है।ऋतुराज सिन्हा भाजपा के बिहार राज्य से अकेले राष्ट्रीय पदाधिकारी बनाये गए हैं और नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में संगठन का कार्य देख रहे हैं।ऋतुराज सिन्हा ने अपनी निजी सुरक्षा एजेंसी एसआईएस और कैश वैन के माध्यम से नोटबन्दी के समय अल्प समय मे देश के कोने कोने में स्थित बैंक और एटीएम में पैसा पहुंचाकर न सिर्फ इतिहास रच दिया था बल्कि कोरोना काल मे हुए लॉक डाउन और ट्रेनों के बन्द कर दिए जाने के बाद अपने घरों को लौटने को ले मची अफरातफरी और भगदड़ के बीच देश भर के एसआईएस के अपने कार्यालयों को सुविधा केंद्र में बदलकर देश के कोने कोने में फंसे प्रवासी मजदूरों के रहने और खाने की व्यवस्था की थी। एशिया महादेश की सबसे बड़ी निजी सुरक्षा एजेंसी के ढाई लाख सुरक्षा कर्मियों को साथ लेकर देश के सभी रेलवे स्टेशन,बस अड्डे,सार्वजनिक स्थल,बाजार,मॉल और शहरों को कम समय मे ही पूरी तरह सेनेटाइज करा दिया और कोरोना वायरस को फैलने और महामारी को रोकने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य कर दिखाया।ऋतुराज सिन्हा के राष्ट्रीय स्तर पर किये गए कार्यों की चर्चा करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिछले राष्ट्रपत्ति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को चुनाव जिताने और राष्ट्रपत्ति बनाने की दिशा में पार्टी की तरफ से बनाई गई राष्ट्रपत्ति चुनाव प्रबन्धन समिति के सदस्य के रूप में देश भर में प्रचार एवं कुशल प्रबन्ध किया था।उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा की आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इनकी निजी सुरक्षा एजेंसी एसआईएस में आज दो लाख 83 हजार नौजवान काम करते हैं और ये देश के बड़े रोजगार प्रदाता के रूप में आज देश और दुनिया मे मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि अपने माइक्रो फाइनेंस बैंक के माध्यम से दो लाख महिलाओं को ऋण देकर उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण के कार्य मे लगाया है जहां दो लाख महिलाएं आज कम ब्याज पर ऋण लेकर व्यवसाय और रोजगार के काम मे जुटी हुई है और अपनी आर्थिक आजादी की कहानी गढ़ रही है।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऋतुराज सिन्हा के चुनाव जीतने की रणनीति पर काम तेज कर दें।विपक्षी शातिर हैं और देश की जनता के बीच संविधान के खतरे में होने की अफवाह फैला रहे हैं।हर साजिश का जवाब दें और मतदाताओं के सीधे संपर्क में रहें।उन्हें नरेंद्र मोदी के विकास योजनाओं से बढ़ते भारत की तस्वीर दिखाइए और राम मंदिर निर्माण से लेकर जम्मू कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति के फैसले से अवगत कराएं।बताएं कि 400 पार के नारे में आरा सीट को जोड़ दीजिये और पाक अधिकृत कश्मीर ले लेने की योजना बना दीजिये।
उन्होंने कहा कि आरा से आरके सिंह की जीत नरेंद्र मोदी के मिशन 400 पार के अभियान को लक्ष्य तक पहुंचाएगा।सभा मे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी, पूर्व जिला प्रवक्ता डॉ. सुरेन्द्र,पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक सिंह,पूर्व जिला उपाध्यक्ष लव पाण्डेय,नरेंद्र कुमार,आलोक बेड़िया,बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार,भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विभु जैन, पूर्व कार्यालय मंत्री एवं चित्रांश युवा वाहिनी के सचिन सिन्हा,उद्योगपति अजय सिंह,संजय सिंह टाइगर समेत सैकड़ो नेता, कार्यकर्ता,मण्डल अध्यक्ष एवं बूथ लेवल पदाधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *