डॉ. सुरेन्द्र सागर, आरा (बिहार)
आरा संसदीय सीट से एनडीए उम्मीदवार और देश के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की चुनाव में शानदार जीत सुनिश्चित करने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और नॉर्थ ईस्ट राज्यों के सह संयोजक ऋतुराज सिन्हा भोजपुर पहुंचे जहां उन्होंने अपने पैतृक गांव कोइलवर प्रखण्ड के बहियारा में भाजपा के बूथ लेवल पदाधिकारियों एवं मण्डल अध्यक्षो के साथ ही भाजपा के नेताओ और कार्यकर्ताओं की आयोजित एक सभा को संबोधित किया। ऋतुराज सिन्हा ने यहां कार्यकर्ताओ को आरके सिंह की जीत का मंत्र भी दिया और कहा कि एक एक बूथ जीतिए और आरके सिंह जैसे ईमानदार एवं विकास पुरुष को सांसद और मंत्री बनाइये।उन्होंने सभा मे आये सैकड़ो कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश का सम्पूर्ण एवं सर्वांगीण विकास भी हुआ और विरासतों का संरक्षण भी हुआ।तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो अर्थव्यवस्था के मामले में भारत तीसरे नम्बर पर होगा और जब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की नींव पर भारत खड़ा होगा तो विकास की गति तेज होगी।भारत मे विकास के नए नए अवसर बढ़ेंगे और हर महीने 4-5 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था हो जाएगी।इस पैसे से देश के गांव और टोले का विकास होगा।लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ होगी।उन्होंने कहा कि जब भारत तीसरी अर्थव्यवस्था तक पहुंचेगा तो अयोध्या और काशी के बाद अब मिशन मथुरा पर भी काम आगे बढ़ेगा।बूथ लेवल पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सबसे अधिक मेहनत बूथ लेवल पदाधिकारी कर रहे हैं या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।इसलिए एक एक बूथ जीतकर एक एक सीट जीत लें और एक एक सीट जीतकर देश का रिजल्ट अबकी बार चार सौ पार पहुंचा दें।
दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के बिहार से अकेले राष्ट्रीय कमिटी में राष्ट्रीय सचिव के पद पर संगठन की जिम्मेदारी संभाल रहे अपने गांव के बेटे ऋतुराज सिन्हा को देखने और सुनने के लिए आसपास के ग्रामीणों का सैलाब उमड़ पड़ा।अपने मिट्टी के लाल की भाजपा में इतनी बड़ी जिम्मेवारी के साथ नॉर्थ ईस्ट राज्यों के सह संयोजक का दायित्व संभालने से ग्रामीण उत्साह और उमंग के साथ ऋतुराज सिन्हा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
ऋतुराज सिन्हा ने न सिर्फ अपनी धरती से जुड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया बल्कि उनसे आत्मीय मुलाकात और संबोधन के बाद साथ बैठकर रात्रि भोजन भी किया।सबसे एक ही अपील की और कहा कि इस बार एक एक सीट पर भाजपा और एनडीए की जीत महत्वपूर्ण है और आप सबलोग आरा से आरके सिंह को भारी बहुमत से जिताकर दिल्ली भेजें।सांगठनिक रूप से बूथ लेवल पदाधिकारियों और मण्डल अध्यक्षो को उन्होंने अगले एक सौ घण्टे का टास्क भी सौंपा और कहा कि बूथ से जुड़े लोगों को फोन करें और संपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने को प्रेरित करें।उनसे मिलें और बताएं कि केंद्र में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और इस पुनीत कार्य मे वे भी अपनी सहभागिता निभाएं।उन्होंने चुनाव के दिन वोटरों को चार चरण में बांट कर मतदान करने की रणनीति बनाएं। जलपान से पहले और जलपान के बाद के वोटरों की अलग अलग श्रेणी तय कर मतदान केंद्रों पर पहुंचाने की व्यवस्था करें।खाना के बाद और मतदान के आखरी चुनाव के वक्त मतदाता सूची समेटने के पूर्व तक मतदाताओं को वोट दिलवाने की व्यवस्था करें।
ऋतुराज सिन्हा की रणनीति को संकल्प में बदलने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कमर कस लिया है और आरा से आरके सिंह की जीत को रिकॉर्ड जीत में बदलने निकल पड़े हैं।
दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने ऋतुराज सिन्हा को देश का यूथ आइकन बताते हुए उन्हें देश और भाजपा का भविष्य बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और कार्यों को जन जन तक पहुंचाने में वे अपना योगदान दे रहे हैं।आने वाला कल ऋतुराज सिन्हा का है और वे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत और उनके आशाओं और उम्मीदों की किरण बनकर उभरे हैं।