पटना – पटना में उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। इधर अचानक से गर्मी की तपीश से हुई बारिश ने मौसम को थोड़ा राहतनुमा बना दिया है। लेकिन किसानों के लिए बारिश का नहीं होना बड़ी समस्या खड़ा कर दिया है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो बिहार में मॉनसून की बेरुखी देखने को मिल रही है। पटना, भभुआ,दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, सारण और वैशाली में 50 प्रतिशत कम बारिश हुई है। बक्सर, जहानाबाद,कटिहार,लखीसराय, नालंदा और शेखपुरा में 30 प्रतिशत से भी कम हुई बारिश। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मॉनसून और कमजोर पड़ जाएगा, जिससे किसान परेशान हैं। मॉनसून 16 जुलाई से बिहार की भौगोलिक सीमा से बाहर है। सरकार ने डीजल अनुदान देनें का फैसला लिया है। प्रति एकड़ 750 रुपए की दर से दिया जाएगा अनुदान। प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ खेत के लिए डीजल अनुदान।

