डॉ. सुरेन्द्र सागर, आरा (बिहार)
पतंजलि वृक्षारोपण माह के अंतर्गत श्री आचार्य बालकृष्ण स्वामी जी का जन्मदिवस रविवार को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया.पतंजलि महिला जिला प्रभारी के नेतृत्व में तिनकोनिया पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण स्वामी जी जन्मदिवस पर सभी बहनों के बीच पौधा वितरण किया गया. इसके बाद पतंजलि महिला जिला प्रभारी नूतन सिन्हा ने तिनकोनिया पार्क में सभी बहनों के साथ पौधारोपण किया एवं सभी महिलाओं के बीच जड़ी बूटी के पौधें वितरित किये. जिसमे कड़ी पत्ता, गिलोय, आंवला, एलोवेरा, नीम, पीपल, अजवाइन और जामुन के पौधों का वितरण किया गया जो हमारी बीमारी में बहुत तरह से काम आते हैं. मौके पर भगवान के भजन के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ.
इस अवसर पर मुख्य रूप से पतंजलि जिला प्रभारी नूतन सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य गीता कुमारी, वार्ड पार्षद रजनी सिन्हा, मीनाक्षी सिन्हा, मीरा सिंह, गुड्डी सिंह, अन्नू सिंह, कल्याणी, शीला, मोना, जय श्री बक्शी, संतोष, विजया एवं अनेकों महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित थी.