दबंगों की करतूत से निजी विद्यालय 250 बच्चे बने कैदी

देश

बेगूसराय : बेगूसराय में दबंगों की करतूत से एक निजी विद्यालय के 250 बच्चे विद्यालय में ही कैदी बनाकर रह गए हैं। ना तो वह अपने घर जा पा रहे हैं और ना ही उनके परिजनों से उनकी मुलाकात हो पा रही है। तकरीबन एक सप्ताह से यह सारे बच्चे विद्यालय में ही दयनीय अवस्था में रहने को विवश है। वहीं विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बावजूद भी अब तक छात्रों की मुक्ति के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। पूरा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव का है।

दरअसल, यह पूरा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव का है। जहां एक निजी विद्यालय में तकरीबन 700 बच्चे पढ़ाई करते हैं। जिनमें से ढाई सौ बच्चे स्कूल परिसर में ही रहकर अपनी पढ़ाई करते हैं। हाल के दिनों में गांव के ही कुछ दबंगों के द्वारा स्कूल का रास्ता कई जगह से अवरुद्ध कर दिया गया। तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि किस तरह बुलडोजर के माध्यम से स्कूल के गेट को जाम किया जा रहा है। साथ ही साथ विद्यालय परिसर तक पहुंचने वाले रास्ते में कई जगह गड्ढे कर दिए गए हैं। जिससे आवासीय विद्यालय में रहने वाले छात्र बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इतना ही नहीं दबंग के द्वारा इस बात का भी ख्याल नहीं रखा गया कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी जल नल योजना की पाइप उस तरफ से गई है। गड्ढे करने के दौरान पाइप भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे आम लोगों के बीच पानी सप्लाई भी बंद हो गई है। वहीं छात्रों के द्वारा अब चिंता व्यक्त की जा रही है कि अगर यह स्थिति रही तो एक तरफ जहां उनकी पढ़ाई बाधित होगी तो वहीं दूसरी ओर आने वाले दिनों में उनके समक्ष खाने पीने की भी समस्या उत्पन्न हो जाएगी। वहीं विद्यालय के प्राचार्य सहित विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि गांव के दबंग के द्वारा विद्यालय की पढ़ाई बाधित करने के लिए कई बार ऐसे प्रयास किए गए हैं और रास्ते को अवरुद्ध किया गया है। पुलिस से शिकायत करने के बावजूद पुलिस के द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई जाती है और सिर्फ खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ लिया जाता है। जिससे कि दबंग के हौसले बुलंद हैं और वह लगातार दबंगई करते नजर आ रहे हैं। गांव के सरपंच ने भी विद्यालय प्रबंधन का समर्थन करते हुए बताया कि दबंगों के द्वारा इन लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

वहीं जब बलिया के डीएसपी नेहा कुमारी से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने भी रटा रटाया जवाब देते हुए कहा कि उक्त मामले की जानकारी मिली है। पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन देखा जाए तो सरकार के द्वारा पंजीकृत विद्यालय में भी जब दबंग की दबंगई सामने आती रहेगी तो ऐसे में कहा जा सकता है कि देश का भविष्य इन बच्चों का क्या होगा और कैसे उनकी पढ़ाई होगी। दबंग की इस करतूत से एक तरफ जहां बच्चे डरे हुए हैं, तो वहीं देखने वाली बात होगी कि इस मामले में पुलिस अब क्या कार्रवाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *