पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि लोगों को 7 से 15 अगस्त के दिन तक अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रवादी विचारधारा को दर्शाता हैं। हर घर तिरंगा अभियान से एक भारत श्रेष्ठ भारत को बल देने का काम कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी। वे राष्ट्रवादी विचारों से ओतप्रोत उस विचारधारा में पले जहां नेशन फर्स्ट की बात होती है।
मा प्रधानमंत्री मोदी की राजनीति में भी राष्ट्रनीति सर्वोपरि है। यही गुण व्यक्तित्व के रूप में मा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को देश ही नहीं दुनिया के अन्य नेताओं से अलग करता हैं।
श्री अरविन्द ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान से मा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सभी देशवासियों को अपने देश और सैनिकों का देश के प्रति किए गए त्याग और बलिदान को अपनी आदर, भावना एवं समर्पण को प्रकट करने का ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व मौका देकर एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने का काम कर रहे हैं।
सभी भारतीय को चाहिए कि जाति मजहब के भेदभाव को भूलकर राष्ट्रभक्ति के अलखं जगाने के साथ हम तिरंगा को राष्ट्र एकता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक के रूप में अपने घरों पर लहराए और दुनिया को दिखाएं की हर भारतीय एक है, अनेकता में एकता और स्वालंबन ही हमारा मंत्र है।