डॉ. सुरेन्द्र सागर, आरा (बिहार)
भोजपुर के चर्चित एवं शाहाबाद जनपद के बीच खासे लोकप्रिय सामाजिक प्रतिनिधि और अधिवक्ता मनोज सिंह द्वारा जिले में स्थापित एसटीएसभी स्कूल के लगातार आ रहे बेहतर परिणामों के बीच एक और कीर्तिमान उनके नाम के साथ जुड़ गया है. मनोज सिंह द्वारा आरा के संत नगर धनुपरा में खोले गए डिग्री कॉलेज आरएसएम डिग्री कॉलेज को बेहतर आधारभुत संरचना एवं विकसित शैक्षणिक संसाधनों को देखते हुए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने सत्र 2024-28 से कला एवं विज्ञान के चयनित विषयों में स्थायी सम्बंद्धन प्रदान कर दिया है. राज्य सरकार द्वारा आरएसएम डिग्री कॉलेज के कला एवं विज्ञान संकाय के चयनित विषयों में स्थायी संबंद्धन मिलने के बाद मनोज सिंह द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की पुरे शाहाबाद जनपद में प्रशंसा की जा रही है. अधिवक्ता के साथ साथ सामाजिक क्षेत्रों में बड़ी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाले मनोज सिंह ने प्राथमिक शिक्षा के साथ साथ उच्च शिक्षा के विकास के लिए जो सफर शुरू किया है उसे कम समय में ही मंजिले मिलनी शुरू हो गई है. मनोज सिंह अपने द्वारा स्थापित आरएसएम डिग्री कॉलेज के सचिव भी हैं और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भोजपुर से जो मशाल जलाई है उसकी रौशनी राज्य और राष्ट्र स्तर तक फैलेगी और उनका यह प्रयास आने वाले दिनों में शिक्षा के विकास की दिशा में क्रांति का पर्याय बन कर उभरेगा.
आरएसएम डिग्री कॉलेज वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्धताप्राप्त डिग्री कॉलेज है और यहां छात्र छात्राओं के नामांकन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ बहाल की गई है ताकि उन्हें कॉलेज आने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. छात्र छात्राओं की पसंद में आरएसएम डिग्री कॉलेज प्राथमिकताओं में शामिल है.
कॉलेज के सचिव मनोज सिंह एक बेहतर शिल्पकार हैं, एक बेहतर प्रबंधकर्ता हैं, एक बेहतर नेतृत्वकर्ता हैं और उनके प्रयास पूरी तरह शिक्षा के सम्पूर्ण एवं सर्वांगीण विकास पर केंद्रित हैं. भोजपुर और शाहाबाद में उनका अच्छा प्रभाव होने की वजह से उनके द्वारा स्थापित शैक्षणिक संस्थानों को पँख लगते देर नहीं लगती और यही वजह है कि उनके द्वारा स्थापित शैक्षणिक संस्थान कम समय में ही पुष्पित और पल्ल्वीत होने लगे हैं. आने वाले दिनों में मनोज सिंह का एजुकेशनल ग्रुप बरगद की तरह विशाल स्वरुप लेगा और यहां से पठन पाठन करने वाले छात्र छात्राएँ आगे चलकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए भारत के विकास में अपना योगदान देंगे.