स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ जया श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ देशभक्ति से ओत-प्रोत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

देश

लखनऊ: देश भर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति से परिपूर्ण विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी श्रंखला में आलमबाग लखनऊ स्थित बद्री नारायण लाल वोकेशनल इंटर कालेज में सुप्रसिद्ध गायिका और संगीत प्रशिक्षिका डॉ जया श्रीवास्तव एवं सहयोगी प्रशिक्षक अविजित श्रीवास्तव के द्वारा नृत्य एवं गायन प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं हिमांशु, कृष्णा, प्रीति, लक्ष्मी, श्रद्धा, अंजलि, वर्षा, संजना आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बड़ी लगन और उत्साह के साथ प्रशिक्षण पूर्ण करके स्वतंत्रता दिवस समारोह में बेहतरीन प्रदर्शन करके उपस्थित गणमान्य अतिथियों और जन समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। गणमान्य अतिथियों में सम्मिलित प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अनिल श्रीवास्तव, प्रबंधक श्री असीम श्रीवास्तव, सदस्य राकेश चंद्र श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव सहित प्रधानाचार्य श्री अरविन्द कुमार वर्मा आदि ने झंडारोहण किया तथा राष्ट्रगान के पश्चात वंदे मातरम् के नारे लगाए। इसके पश्चात देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से मंच सजता रहा। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। फिर देशभक्ति पर आधारित विभिन्न गीत, नृत्य, नाटक, कविता पाठ तथा भाषण आदि ने सभी दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। जहां अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका डॉ जया श्रीवास्तव ने ऐ मेरे वतन के लोगों गीत सुनाकर श्रोताओं की आंखें नम कर दीं, वहीं लोकप्रिय गायक और संगीत प्रशिक्षक अविजित श्रीवास्तव ने संत कबीर दास की रचना झीनी चदरिया सुनाकर माहौल को आध्यात्मिक रंग प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक असीम श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार वर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए डॉ जया श्रीवास्तव और अविजित श्रीवास्तव, तृप्ति सिंह, अक्षय अस्थाना, हर्षिता सहित समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी ने एक दूसरे को स्वाधीनता दिवस की बधाइयां दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *