वैशाली सुपरफास्ट को पूर्णिया ले जाने के अटकलों पर जीएम ने लगाया विराम

देश

  • पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा पाटलिपुत्र-समस्तीपुर-सहरसा-ललितग्राम रेलखंड का किया गया निरीक्षण
  • सहरसा में 25 करोड़ की लागत से तीन बड़ी परियोजना का किया उद्घाटन

– नीरज कुमार वर्मा / पटना

पटनाः पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, बीते बुधवार को पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-सहरसा-ललितग्राम रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने रेलखंड के मध्य स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक सहित संरक्षा से जुड़े पहलुओं का जायजा लिया।


निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह सहरसा स्टेशन पर मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव से, सुपौल स्टेशन पर सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामैत खगड़िया लोकसभा सांसद राजेश वर्मा के प्रतिनिधि रितेश रंजन से तथा झंझारपुर स्टेशन पर झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल से शिष्टाचार मुलाकात कर यात्री सुविधा और रेल विकास से जुड़े विभिन्न कार्यों की प्रगति से सांसद को अवगत कराया एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया साथ में समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे
निरीक्षण के क्रम मैं सर्वप्रथम महाप्रबंधक द्वारा कर्पूरीग्राम स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने साफ-सफाई, कैटरिंग सेवा, सर्कुलेटिंग एरिया सहित यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया उन्होंने स्टेशन पर विकसित की जाने वाली यात्री सुविधाओं का भी जायज़ा लिया इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, सोनपुर विवेक भूषण सूद तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे

इसके उपरांत महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने समस्तीपुर मंडल अंतर्गत कोपरिया और सिमरी बख्तियारपुर के बीच रेलपुल संख्या 47 का निरीक्षण कर संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का जायज़ा लिया इसके बाद महाप्रबंधक सहरसा स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन सहित एलएचबी कोचिंग काम्पलेक्स का निरीक्षण किया साथ ही महाप्रबंधक महोदय द्वारा करीब 25 करोड़ की लागत से सहरसा में नवनिर्मित द्वितीय वाशिंग पिट, मेकेनाईज्ड लॉण्ड्री तथा 50 हजार ह गैलन पानी टंकी का शुभारंभ किया गया महाप्रबंधक ने ललितग्राम स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया एवं वहां साफ-सफाई, सर्कुलेटिंग एरिया सहित यात्री सुविधाओं का जायजा लिया इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर श्री विनय श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे

वैशाली के अटकलो पर लगाया विराम

सहरसा नई दिल्ली 12554/53 वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन को पूर्णिया ले जाने के अटकलें पर फिलहाल रेल महाप्रबंधक ने विराम लगा दिया है संवाददाता द्वारा पूछे गए सवाल पर रेल महाप्रबंधक ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव हेड क्वार्टर से रेलवे बोर्ड नहीं भेजा गया है इसके अलावा वैशाली एक्सप्रेस को पूर्णिया से परिचालन के लिए कोई भी प्रस्ताव या जानकारी उन्हें नहीं मिली है फिलहाल वैशाली का परिचालन सहरसा से ही होगा

धमारा घाट स्टेशन का नाम मां कात्यानी धाम हो

बुधवार दोपहर रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह और समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन भी रुके जहां खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा के प्रतिनिधि रितेश रंजन ने औपचारिक तौर पर रेल महाप्रबंधक से मुलाकात की और सिमरी बख्तियारपुर कोपरिया धमारा घाट बदला घाट स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की इसके अलावा धमारा घाट स्टेशन को मां कात्यानी धाम स्टेशन करने की मांग की हालांकि यह योजना लंबे समय से प्रस्तावित है इसके अलावा सांसद प्रतिनिधि ने सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन के ठहराव की भी मांग की इस संदर्भ में सांसद राजेश वर्मा पिछले महीना रेल मंत्री से भी मुलाकात कर चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *