भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने रामगढ़ और तरारी में किया धुंआधार प्रचार, शाहाबाद जनपद के लाल के स्वागत में उमड़ पड़ा जनसैलाब

देश

डॉ. सुरेन्द्र सागर, आरा (बिहार)
शाहाबाद की दो सीटों पर हो रहे बिहार विधानसभा उप चुनाव में भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों की शानदार जीत सुनिश्चित करने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा रामगढ़ और तरारी पहुंचे. कैमूर के रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा और एनडीए उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह के चुनाव प्रचार को ले उन्होंने दुर्गावती सहित कई क्षेत्रों में सभाओं को सम्बोधित किया और कई गावों में पहुंचकर लोगों से सीधा संवाद कर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और बिहार की नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए बिहार और देश की प्रगति और विकास के लिए अशोक कुमार सिंह को रिकार्ड मतों से जिताकर एनडीए को मजबूत करने की अपील की. उनके साथ दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, राम सूरत राय समेत दर्जनों भाजपा और एनडीए के नेता शामिल थे.

विधानसभा उप चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को भोजपुर के तरारी क्षेत्र में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने खैरा तिवारीडीह, पीरो नगर,हसन बाजार,पंचमा, करथ ,तरारी सहित दर्जनों गावों में धुंआधार चुनाव प्रचार किया और भाजपा एवं एनडीए उम्मीदवार विशाल प्रशांत की जीत सुनिश्चित कर एक युवा नेता को बिहार विधानसभा में पहुँचाने की मतदाताओं से अपील की. उन्होंने एनडीए उम्मीदवार को तरारी का भविष्य बताते हुए कहा कि इनकी जीत एनडीए को नई ऊर्जा देगा.

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा की सभाओं और चुनाव प्रचार में लोगों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी. शाहाबाद की धरती के लाल होने की वजह से ऋतुराज सिन्हा को देखने और सुनने लोगों की  हर जगह भीड़ उमड़ पड़ी.पहली बार शाहाबाद जनपद से कोई युवा नेता को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में राष्ट्रीय सचिव के पद पर लगातार दूसरी बार मनोनयन हुआ है. ऋतुराज सिन्हा भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड के बहियारा गांव के मूल निवासी हैं और बिहार से भाजपा की राष्ट्रीय कमिटी के अकेला पदाधिकारी हैं. उन्हें देखने के लिए जगह जगह लोग घरो से बाहर निकले और जमकर स्वागत और अभिनंदन किया.

भोजपुर जिले के तरारी में अपने जनपद के लाल को मतदाताओं ने भरोसा दिलाया कि उनका चुनाव प्रचार इतिहास रचेगा और एनडीए उम्मीदवार को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व मतों के अंतर से जिताकर विधानसभा पहुंचाएंगे.
पूरे चुनाव प्रचार के दौरान ऋतुराज सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी के साहसिक फैसलों और जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को मिल रहे सीधे लाभ की चर्चा भी की और कहा कि बिहार में भी डबल इंजन की सरकार तेजी से  न्याय के साथ विकास का कार्य करने में जुटी हुई है.बिहार देश और दुनिया में अपना नाम आगे बढ़ा रहा है.
चुनाव प्रचार के दौरान ऋतुराज सिन्हा के साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और पटना महानगर के प्रभारी डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष लव पांडेय, मनोज उपाध्याय, किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव तिवारी, दीपक सिंह,हरी जी तिवारी,अभय विश्वास भट,विनोद सिंह, श्रवण राय,दीपक सिन्हा ,सत्येंद्र तिवारी,उमेश पासवान,रामायण पासवान,मंटू सहाय,नरेश शर्मा सहित दर्जनों नेता शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *