बिहार की सभी सीटों पर एनडीए को मिली जीत में 2025 की झलक हैः कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा

देश

गयाः युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने बिहार की 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली जीत को एनडीए के कार्यकर्तायो की जीत बताया है। जदयू और एनडीए के तमाम कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत बेलागंज में मनोरमा देवी ने 36 वर्षों के गढ़ को ध्वस्त कर दिया है। सूबे की राजनीति पूरी तरह से विकास पर केंद्रित है। इसलिए जनता अब सिर्फ विकास चाहती है जाति और धर्म से अलग होकर अपना मतदान कर रही है इसबार के उपचुनाव उसकी मिसाल है।
उन्होंने यह भी कहा कि उपचुनाव नतीजे आने के पहले जिस तरह से इंडी गठबंधन के नेता अलग-अलग बयानबाजी करके लोगों को दिगभ्रमित कर रहे हैं उन्हें आज के नतीजों से सबक लेने की जरुरत है। जनता की अदालत में हवाबाजी करने वाले नेताओं बयान के बदले विकास के मुद्दे पर काम करने वाली पार्टी को पसंद कर रही है। 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन चारों खाने चित हो जाएगी। महाराष्ट्र और बिहार की सभी सीटों पर मिली प्रचंड जीत के बाद 2025 की पूरी रणनीति साफ नजर आने लगी है। 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है और यह बात बिहार की जनता को अच्छी तरह से पता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *