-मनोज कुमार श्रीवास्तव
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पिछले 70 सालों से जारी है।यही वजह है कि हर साल दो लाख से अधिक हिंदुओं को बांग्लादेश देश छोड़ना पड़ रहा है।हिन्दू अमेरिकन फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार 1964-2013 के बीच 1.1करोड़ से अधिक हिंदुओं की धार्मिक उत्पीड़न के कारण बांग्लादेश छोड़ कर भाग गये 2011 की जनगणना से पता चला कि 2000 से 2010 के बीच देश की आबादी से दस लाख हिन्दू गायब हो गये बांग्लादेश में निहित सम्पति अधिनियम के कारण 1965-2006 के बीच हिंदुओं की करीब 26 लाख अकड़ भूमि अधिग्रहण हुआ था जिससे 12 लाख हिन्दू परिवार प्रभावित हुए।शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की चिंता बढ़ गई है।वहाँ उपद्रवी हिन्दू और अन्य अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं।लगभग 1 करोड़ 31 लाख के आसपास हिन्दू हैं उनके घरों और दुकानों को आग के हवाले किया जा रहा है।अराजक तत्व हिन्दू मंदिरों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।हालात इतने खराब हो गए हैं कि वहां रहनेवाले करीब 7%हिन्दू इन दिनों खौफ के साये में हैं।बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के घरों,मंदिरों और उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाये जाने पर केंद्र सरकार ने भी चिंता जताई है।सरकार का कहना है मि वहां के मौजूदा हालात पर उनकी बारीकी से नजर है।बांग्लादेश सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के आदेश दिये गए हैं।सरकार का कहना है कि भारत हर स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा है कि पड़ोसी देश की स्थिति चिंताजनक है।भारत सरकार वहां के मौजूदा तंत्र के साथ सम्पर्क में है।न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक उग्र भिंड ने बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग से जुड़े दो नेताओं की हत्या कर दी गई।दोनों नेताओं की हत्या सिराजगंज और रंगपुरा में की गई है ये जानकारी बौद्ध ईसाई एकता परिषद नेता काजोल देवनाथ ने पीटीआई को दी।शहरों में हिन्दू नेताओं पर हमले किए जा रहे हैं।इस बीच सोशल मीडिया पर कई हिन्दू परिवारों के वीडियो वायरल हो रहे हैं।जिसमें उनकी पीड़ा को देखा और सुना जा सकता है।वहां रहने वाले हिंदुओं पर न सिर्फ हमले हो रहे हैं बल्कि उनकी सम्पतियों को लूटा जा रहा है।हमलों की खबरों के बीच अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद युनुस ने ढाका के ढाकेदारी मंदिर का दौरा किया।वह हिन्दू समुदाय के नेताओं से मिले और उन्हें हिम्मत देते हुए कहा कि “हम सभी एक हैं, सभी को न्याय मिलेगा।” इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 50 से ज्यादा जिलों में 200 से ज्यादा हमले हुए।हिन्दू समुदाय बांग्लादेश की बड़ी अल्पसंख्यक आबादी है।बांग्लादेश में 64 जिलों में से चार में हर पांचवा व्यक्ति हिन्दू है।बांग्लादेश के 8 डिवीजन है बात अगर ढाका डिवीजन में गोपालगंज जिले की करें तो यहां कुल आबादी 26.94%हिन्दू हैं।सिलहर के मौलवी बाजार में 24.44%,रंगपुर डिवीजन के ठाकुरगांव में 22.11% और खुलना डिवीजन के खुलना जिले में 20.75% हिन्दू है।