पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत किए गए विकास संबंधी आंकड़ों की सराहना करते हुए पूर्व विधान पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि देश ने पिछले 10 वर्षों में अद्वितीय प्रगति की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लोकसभा में बताया कि 25 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। और यह सरकार की प्रभावी नीतियों का प्रमाण है।
प्रो. नंदन ने कहा कि जनता का पैसा, जनता के लिए के सिद्धांत पर काम करते हुए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से 40 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाए, जिससे 10 करोड़ फर्जी नामों को हटाकर सरकारी धन की बड़ी बचत हुई। यह पारदर्शिता और सुशासन की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री जी ने बताया कि करीब सवा करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं। जबकि सरकार का लक्ष्य 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का है और वो शीघ्र पूरा होगा। इसके साथ ही 4 करोड़ परिवारों को घर दिए गए हैं, जिनमें 75 फीसदी मकानों का मालिकाना हक महिलाओं को मिला है।
उन्होंने बताया कि 12 करोड़ परिवारों को नल से जल योजना का लाभ मिला, जिससे महिलाओं की मुश्किलें कम हुईं। आयुष्मान भारत योजना के कारण जनता के 1.20 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई, वहीं जन औषधि केंद्रों पर दवाइयों की कीमतों में कटौती से 30 हजार करोड़ रुपये जनता के पास बचे हैं। बजट में कैंसर दवाइयों को सस्ता करने की घोषणा की गई है। साथ ही कैंशर पेशेंट्स के लिए 200 डे केयर सेंटर बनाने का फैसला लिया गया है।
प्रो. नंदन ने कहा कि सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निवेश बढ़ाकर देश की आधारभूत संरचना को मजबूत किया है। 10 साल पहले जहां बजट 1.80 लाख करोड़ था, वहीं आज यह 11 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। एलईडी बल्ब योजना से 20 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई, जिससे देश की ऊर्जा खपत में कमी आई। मेट्रो नेटवर्क थ्री टियर, टू टियर सिटीज में पहुंच रहा है। 1000 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क हो चुका है और आने वाले समय में 1000 किलोमीटर और बढ़ेगा।
शिक्षा और नवाचार को लेकर सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए प्रो. नंदन ने कहा कि 10 हजार टिंकरिंग लैब्स के माध्यम से छात्रों को आधुनिक तकनीक से जोड़ा गया, जिससे युवा वर्ग रोबोटिक्स और उन्नत तकनीक में नया मुकाम हासिल कर रहा है। इस साल के बजट में 50 हजार नई टिंकरिंग लैब्स का प्रावधान किया गया है, जिससे आने वाली पीढ़ी को नवाचार का अवसर मिलेगा। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से बढ़कर 780 हुई है।
प्रो. रणबीर नंदन ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने आत्मनिर्भरता और आर्थिक विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है।