
शाहाबाद ब्यूरो
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की संबद्ध इकाई और आरा शहरी क्षेत्र के एक मात्र संबद्धताप्राप्त डिग्री महिला कॉलेज के रूप में महिला शिक्षा एवं नारी सशक्तिकरण का मशाल जला रहे तपेश्वर सिंह इंदु महिला महाविद्यालय में लम्बे समय के बाद शासी निकाय के सचिव पद पर बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य डॉ. अजय कुमार सिंह के निर्वाचन और कुलपति द्वारा निर्वाचन का अनुमोदन किये जाने के बाद शिक्षक, शिक्षिकाओं और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में महाविद्यालय के उतरोत्तर विकास की उम्मीद जगी है. महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने शुक्रवार को कॉलेज के सभागार में एक बैठक आयोजित किया और नव निर्वाचित सचिव डॉ. अजय कुमार सिंह का भव्य स्वागत और अभिनंदन समारोह कर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया. इस दौरान शनिवार को कॉलेज के सचिव का स्वागत और अभिनंदन समारोह आयोजित करने का निर्णय लेने के बाद सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा करने में शिक्षक, शिक्षिकाओं और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की एक टीम जुट गई. देर शाम तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई और धूम धाम से समारोह आयोजित करने को लेकर कॉलेज का मुख्य समारोह स्थल सज धज कर तैयार हो गया. समारोह की तैयारियों की पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे शिक्षकेत्तर कर्मी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि कॉलेज शासी निकाय के नवनिर्वाचित सचिव डॉ. अजय कुमार सिंह का शानदार तरीके से स्वागत और अभिनंदन किया जायेगा. इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षिकाओं और कर्मियों की तरफ से होली मिलन समारोह भी आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि सचिव डॉ. अजय कुमार सिंह के स्वागत और अभिनंदन समारोह को लेकर सभी शिक्षक एवं कर्मी पूरे दिन तैयारियों में जुटे रहे. मुख्य समारोह महाविद्यालय के गैलरी स्थित सभागार में आयोजित होगा. कार्यक्रम स्थल को आकर्षक बैनर और फूल मालाओं से सजा दिया गया है और सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है. कॉलेज शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रो. रामेश्वर सिंह और कोषाध्यक्ष प्रो. कल्याणी सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के सचिव डॉ. अजय कुमार सिंह का स्वागत और अभिनंदन समारोह ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा. ढ़ोल, नगाड़े, गाजे- बाजे के साथ स्वागत गीत और होली गीतों की भी धूम रहेगी.