आराः कोईलवर में पंख होंडा आधुनिक बाइक शो रुम का उद्घाटन हुआ। यहां नये और भव्य शो रूम में होंडा के विभिन्न मॉडलों की बाइक्स उपलब्ध रहेगी। इस शो रूम से ग्राहकों को अपनी मनपसंद बाइक खरीदने का अवसर मिलेगा। साथ ही यहां पर आधुनिक तरीके से सर्विसिंग की सुविधा भी ग्राहकों को प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर, पंख होंडा के मालिक मो० शाहनवाज और दिलशाद मल्लिक ने बताया कि हमें अपने नये शो रूम के ग्रैंड ओपनिंग करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हमारा लक्ष्य है कि हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं और उत्पाद प्रदान करें।
इस शो रूम में ग्राहकों के लिए होंडा के विभिन्न मॉडलों की बाइक्स हमेशा उपलब्ध रहेंगी। ग्राहक इन बाइक्स को व्यक्तिगत रूप से देख सकते हैं और अपनी पसंद की बाइक खरीद सकते हैं। उद्घाटन के दिन बाइक खरीदने पर ग्राहकों को विशेष छूट दी जाएगी।
पंख होंडा के नये शो रूम का पता, पुष्पा मार्केट, नियर एसबीआई, कोईलवर, आरा है। शो रूम का संपर्क नंबर 7294960908 है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पीयूष कुमार गुप्ता (जोनल हेड, सेल्स, बिहार) और अमरजीत झा (जोनल हेड, सर्विस, बिहार) ने कहा कि होंडा की बाइक्स अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस, अच्छी सर्विस और तगड़ी माइलेज की वजह से आज लोगों की पहली पसंद है। आज इस नये शो रूम के खुल जाने से न सिर्फ कोईलवर के लोगों को फायदा होगा बल्कि उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी होंडा की बाइक खरीदने में सहूलियत होगी।
पंख होंडा के ग्रैंड ओपनिंग के अवसर पर प्रियांशु कुमार सिंह (एरिया सेल्स मैनेजर), सुब्रत राज कुमार (एरिया सर्विस मैनेजर), अजय कुमार राय और अजीत कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
