भोजपुर की शिक्षिका प्रतिमा श्रीवास्तव को एसीएस एस सिद्धार्थ ने किया सम्मानित, टीचर्स ऑफ दी मंथ का मिला सम्मान

देश

शाहाबाद ब्यूरो
भोजपुर और बक्सर जिले में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों और बेहतर प्रदर्शन को ले कई शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को टीचर ऑफ दी मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.हाल ही में भोजपुर जिले के एसजी प्रोजेक्ट कन्या प्लस दो हाई स्कूल शाहपुरपट्टी की शिक्षिका प्रतिमा श्रीवास्तव को भोजपुर के डीईओ द्वारा ग्रीष्मावकास के दौरान छात्राओं को बेहतर ढंग से प्रोजेक्ट वर्क एवं होमवर्क कराने को लेकर दिए गए सम्मान के बाद अब बिहार के शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने उन्हें टीचर्स ऑफ दी मंथ सम्मान से सम्मानित किया है.

अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने प्रतिमा श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.इस सम्मान से सम्मानित होने वाले विभिन्न स्कूलों से जुड़े अन्य शिक्षकों में धीरज कुमार , नीति, प्रमोद कुमार और डिम्पल कुमारी शामिल हैं. एसीएस एस सिद्धार्थ की इस पहल के बाद स्कूली शिक्षकों में शिक्षा के क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल करने की होड़ लगी है और शिक्षक पढ़ाई के प्रति काफी गंभीर बने हुए हैं. ऐसे सम्मान की वजह से शिक्षकों में खुशी की लहर देखी जा रही है और शिक्षक अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक भी हो रहे हैं. विभाग का मानना है कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों की पहचान कर और उन्हें उचित सम्मान देने से शैक्षणिक वातावरण में सकारात्मक बदलाव आयेगा.टीचर्स ऑफ दी मंथ से सम्मानित शिक्षिका प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि वे छात्राओं को बिल्कुल सौहार्दपूर्ण माहौल में शिक्षा प्रदान करती हैं. किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक रूप से उन्हें मिलने वाली सिख को ध्यान में रखकर शिक्षा देती हैं ताकि छात्राएँ न सिर्फ रट कर किसी विषय का ज्ञान रख पाएं बल्कि जरूरत पड़े तो उसे व्यावहारिक रूप से साझा करके भी अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर सकें.उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान विषय वस्तु को समझाने के साथ साथ ही प्रश्नोत्तर पर भी छात्राओं का ध्यान आकृष्ट कराकर वर्ग में की गई पढ़ाई की छात्राओं के बीच समझ का आकलन करने पर जोर देती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *