
डॉ. सुरेन्द्र सागर
सासाराम (बिहार)
रोहतास जिले के सासाराम में मंगलवार को भाजपा की संगठनात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा शामिल हुए. आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित सुनिश्चित करने को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के विकास के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया है. सरकार की योजनाएं धरातल पर पहुंची है और इन योजनाओं से बिहारवासियों की सुख, समृद्धि और आर्थिक विकास की राह आसान हुई है. ऋतुराज सिन्हा ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को लेकर गांव गांव और घर घर तक जाने की कार्यकर्ताओं से अपील की. उन्होने कहा कि आज विपक्ष सिर्फ अफवाह फैलाने और एनडीए सरकार के सुशासन और विकास कार्यों पर पर्दा डालने की कोशिश में जुटा है. विपक्ष की इस साजिश का मुंहतोड़ जवाब देना होगा और लोगों के बीच सरकार की शानदार उपलब्धियों के आंकड़े रखना होगा. उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में आरक्षण और संविधान पर खतरा बताते हुए बिहार और देश की जनता को गुमराह करके वोट ले लिया और राष्ट्रविरोधी ताकतों के मनोबल को बढ़ाने की कोशिश की. आज लोग समझ रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार में न आरक्षण पर खतरा है और न संविधान बदल रहा है. उन्होंने संगठन के समीक्षात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव तक विपक्ष कई साजिशे रचने का प्रयास करेगा लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता के नाते आप सभी को विपक्ष की साजिशों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह सतर्क रहना होगा. भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा “हर घर तिरंगा -घर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत की भी कार्यकर्ताओं से अपील की.उन्होंने कहा कि संगठन की एकता, अनुशासन, निरंतरता और कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता ही हमारी विजय का आधार है. आने वाले दिनों में एक बार फिर बिहार में दो तिहाई से अधिक की पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी और एनडीए सरकार के विकास का सतत अभियान जारी रहेगा.

इसके पूर्व सासाराम जाने के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा का बिक्रमगंज, सासाराम सहित कई स्थानों पर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. जगह जगह उन्हें फूल मालाओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अगवानी की और ऋतुराज सिन्हा जिंदाबाद के नारे लगाए. भाजपा कार्यकर्ताओं के इस स्वागत और अभिनंदन से उत्साहित ऋतुराज सिन्हा ने सबके प्रति आभार जताया.


