
डॉ. सुरेन्द्र सागर
भाजपा के संगठनात्मक बैठकों में भाग लेने और आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को एनडीए की शानदार जीत का मुलमंत्र देने कैमूर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कैमूर की पवरा पहाड़ी पर स्थित विश्व के सबसे प्राचीन मंदिर माँ मुंडेश्वरी मंदिर का दर्शन किया. इस दौरान उन्होने माँ मुंडेश्वरी की पूजा, अर्चना की और माता की आरती उतारी. उन्होने माँ मुंडेश्वरी को चुनरी और माला पहना कर आशीर्वाद लिया.राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा के साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री और क्षेत्रीय प्रभारी राजेश वर्मा ने भी माँ मुंडेश्वरी का दर्शन कर पूजा अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया. माँ मुंडेश्वरी का दर्शन कर पूजा अर्चना करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा के साथ साथ भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव उर्फ सतीश राजू भी मौजूद थे. उन्होंने भी माँ मुंडेश्वरी की पूजा अर्चना की.

बता दें कि कैमूर स्थित शक्तिपीठ माँ मुंडेश्वरी का अति प्राचीन मंदिर पवरा पहाड़ी पर स्थित है और देश भर के श्रद्धालुओं की आस्था यहां से जुड़ी है. इस मंदिर में माँ मुंडेश्वरी के चमत्कार को आज भी देखा जाता है. माँ मुंडेश्वरी का ये धाम विश्व के सबसे प्राचीन मंदिर बिहार के कैमूर जिले की ऊँची पहाड़ियों पर स्थित है. पुरातत्वविदों के अनुसार यहाँ से प्राप्त बौद्ध शिलालेख 389 ई. का है, जो इसकी प्राचीनता को दर्शाता है. माँ मुंडेश्वरी धाम न केवल विश्व की धरोहर है बल्कि यह विश्व के सनातन संस्कृति, भव्यता और सभ्यता का प्रतीक भी है.

