पटना में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रो. रणबीर नंदन ने किया सम्मानित

देश
  • केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष डॉ0रणबीर नंदन की मुलाकात, शैक्षणिक विषयों पर हुई वार्ता

पटनाः पटना प्रवास के दौरान मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का एक विशेष अंदाज में स्वागत किया गया। बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो. रणबीर नंदन ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर और भगवान चित्रगुप्त की प्रेरणा से कलम भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर को खास बनाने वाली बात यह रही कि शिक्षा मंत्री को कलम जैसे प्रतीक से सम्मानित किया गया, जो ज्ञान और विद्या का प्रतीक माना जाता है।

प्रो. नंदन ने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान ने अपने कार्यकाल में बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि शिक्षा केवल डिग्री या प्रमाणपत्र तक सीमित न होकर राष्ट्र निर्माण का प्रमुख साधन बने। उनके नेतृत्व में लागू की गई नई शिक्षा नीति (NEP 2020) ने भारतीय शिक्षा को एक नई दिशा दी है। इस नीति के तहत छात्रों को केवल ज्ञान ही नहीं बल्कि कौशल, नवाचार और रोजगार से जुड़ने के अवसर भी प्रदान किए जा रहे हैं।

प्रो. नंदन ने कहा कि NEP 2020 के जरिए सरकार ने स्कूली स्तर से लेकर उच्च शिक्षा तक कई क्रांतिकारी बदलाव लागू किए हैं। कौशल विकास कार्यक्रमों, डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म्स, तकनीकी शिक्षा के विस्तार और स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहन देकर धर्मेंद्र प्रधान ने भारत के युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया है। यही कारण है कि आज भारतीय छात्र और युवा वैश्विक मंच पर अपनी पहचान मजबूती से बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *