नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने बदल दी बिहार की तस्वीर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बिहार के विकास के लिए नहीं होने दी धन की कमी:लवली आनंद

देश

आरा कार्यालय
बक्सर जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन जिले के धनसोईं स्थित जनता महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित हुआ. सम्मेलन को भाजपा, जदयू और एनडीए के कई दिग्गज सांसदों ने भी सम्बोधित किया और आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लक्ष्य के साथ कार्यकर्ताओं को जुट जाने का आह्वान किया. कार्यकर्त्ता सम्मेलन का उद्घाटन जेडीयू की सांसद श्रीमती लवली आनंद, भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जेडीयू के वरिष्ठ नेता मनीष वर्मा सहित एनडीए के नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जेडीयू की शिवहर से सांसद श्रीमती लवली आनंद ने कहा कि राज्य में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने विकास कार्यों का रिकॉर्ड बनाया है. बिहार सुशासन और विकास का उदाहरण बना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही एनडीए की सरकार ने आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली महिलाओं को उनका अधिकार दिया है. पंचायती चुनाव में महिलाओं को आरक्षण देकर उन्हें गाँव और पंचायतों की सत्ता में व्यापक स्तर पर हिस्सेदारी दी है. नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक नहीं बल्कि अनेक कार्य हुए हैं.राज्य की कानून व्यवस्था ठीक हुई है. अपराधियों का पुलिस हिसाब कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी है. बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार ने सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है. सड़क, रेल, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, हर घर तक शुद्ध पेयजल, गरीबों को आवास, किसान समृद्धि योजना से किसानो के खाते में सीधे पैसे जैसी कई योजनाओं ने बिहार की जनता को संजीवनी दी है. इन योजनाओं से बिहार के विकास को रफ्तार मिली है और राज्य तरक्की की राह पर चल पड़ा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की तरह ही बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम में माँ सीता का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. पुनौरा ही माता सीता की प्राकट्य भूमि है जहां माता सीता प्रकट हुई. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और बिहार की नीतीश कुमार सरकार की इस ऐतिहासिक पहल से बिहार की दुनिया में पहचान बढ़ेगी और बिहार धार्मिक और पर्यटन के क्षेत्र में क्रान्तिकारी युग की शुरुआत करेगा. सांसद श्रीमती लवली आनंद ने इंडी गठबंधन के नेता राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला और कहा कि जिन लोगों ने चोरी से बांग्लादेशी, रोहिंग्या और विदेशी घुसपैठियों को बिहार में मतदाता बनवाकर बोगस वोटिंग कराने की साजिश की थी उनकी इन साजिशों का एसआईआर के माध्यम से चुनाव आयोग मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. बांग्लादेशी, रोहिंग्या और विदेशी घुसपैठियों के नाम विशेष पुनरीक्षण के तहत हटाए जा रहे हैं तो राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव की नींद उड़ी हुई है. इन्ही बांग्लादेशी, रोहिंग्या और विदेशी घुसपैठियों के वोट के दम पर ये लोग चुनाव जीतते रहे हैं. इंडी नेताओं के एनडीए सरकार पर वोट चोरी के आरोप को इस बार मतदाता और बिहार की जनता अच्छी तरह समझ रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए कार्यकर्ता और बिहार की जनता इन्हे बुरी तरह हरा कर एक एक सीट पर इनके उम्मीदवारों को धूल चटा देंगे.श्रीमती लवली आनंद ने एनडीए कार्यकर्ताओं को राजपुर विधानसभा सहित राज्य की एक एक सीट पर चुनाव जीतने की रणनीति में जुट जाने का आह्वान किया. भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार फिर से जंगलराज के उस दौर में नहीं जाना चाहता, जहां अपहरण उद्योग बन चुका था. नरसंहारों से बिहार की धरती लाल होने को अब तैयार नहीं है. शाम होते ही घर में कैद होने को बिहार की जनता तैयार नहीं है. सड़क गड्ढे में तब्दील थी. बिजली कई कई दिनों पर आती थी, राज्य में चरवाहा विद्यालय खुले हुए थे. ऐसे लालटेनी दौर में अब बिहार नहीं जा सकता. बिहार अब फोर लेन, सिक्स लेन, एक्सप्रेसवे की राह पर दौड़ पड़ा है.यहां सुशासन की सरकार लोगों की सुरक्षा, राज्य के विकास और बुनियादी सुविधाओं से आगे बढ़कर कार्य कर रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इंडी वालों की हर एक साजिश का जवाब देने का आह्वान किया और कहा की कार्यकर्त्ता सीधे मतदाताओं से जुड़ें. सम्मेलन को जेडीयू के मनीष वर्मा, विनोद नारायण झा सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित किया.सम्मेलन में भाजपा, जेडीयू, लोजपा आर, हम और रालोमो के जिलाध्यक्ष के साथ साथ एनडीए के बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *