
शाहाबाद ब्यूरो, आरा कार्यालय
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री दुर्गा राज ने वोटर अधिकार यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तूँ – तड़ाक की भाषा का प्रयोग किये जाने की कड़ी निंदा की है और कहा है कि राहुल गाँधी की यह भाषा न केवल राजनैतिक गरिमा पर हमला है, बल्कि भारतीय लोकतंत्र की परम्पराओं का अपमान भी है.वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर राहुल गाँधी केवल अराजकता, अपमान और असहिष्णुता का प्रचार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी माता के विरुद्ध किये जा रहे अभद्र भाषा पर राहुल गाँधी मंच से ताली बजाकर एक माँ का अपमान करने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिस माँ ने गरीबी झेल कर भी अपने बेटे नरेंद्र मोदी को माँ भारती की सेवा करने योग्य बनाया.एक गरीब माँ के बेटे का प्रधानमंत्री बनना राहुल गाँधी को नहीं पच रहा है. मर्यादा और शालीनता की सभी सीमाएँ राहुल गाँधी ने तोड़ कर रख दिया है.भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री दुर्गा राज ने कहा कि राहुल गाँधी पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मौत का सौदागर, नाली का कीड़ा, कॉकरोच, नीच, वायरस, भस्मासुर, रावण और दुर्योधन जैसे शब्दों का प्रयोग करके देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के करोड़ों करोड़ कार्यकर्ताओं का अपमान कर चुके हैं. सत्ता पाने की बेचैनी और झूँझलाहट ने राहुल गाँधी के आक्रोश को गाली गलौज पर उतार दिया है.इन्हे पता है कि ये जनता द्वारा चुन कर अब आने वाले नहीं हैं.श्री दुर्गा राज ने कहा कि विपक्षी दलों की तूँ तड़ाक की यह संस्कृति कोई नहीं है. इससे पहले भी राहुल गाँधी ने कई बार संवैधानिक पदों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं ने 107 से अधिक बार देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र
और अपमा नजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, वह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन है. यह हमला केवल
प्रधानमंत्री पर नहीं , बल्कि देश की 140 करोड़ जनता की भावनाओं पर है.

भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री दुर्गा राज ने कहा कि अब तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की राजनीति तुष्टीकरण से गाली -गलौज और अपमान तक पहुँच गई
है. असल में यही महाठगबंधन और इंडी अलायंस का असली चरित्र है.यही उनकी राजनीतिक ट्रेनिंग भी है.
राजद का चरित्र हमेशा से समाज में नफरत फैलाने वाला रहा है और कांग्रेस आज भी उसी रास्ते पर आँख
मूँद कर चल पड़ी है. कांग्रेस यह भूल रही है कि यह लोकतंत्र है, राजतंत्र’ नहीं. जहां परिवारवाद के नाम
पर जनता की आवाज दबाई जाए. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने अपनी आंखों से देखा है कि कैसे राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने आपातकाल में लोकतंत्र को रौंद दिया था. पत्रकारों को जेल में डाला , विपक्षी नेताओं को कैद कर दिया और जनता की
आजादी छीन ली. इसलिए बिहार की जनता भली -भांति जानती है कि कांग्रेस लोकतंत्र विरोधी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इनकी मंशा है और राजद के एक सांसद भी ये जाहिर कर चुके हैं कि ये लोग भारत को
बांग्लादेश बनाने की चाहत पाले हुए हैं.
राहुल गांधी यह समझ लें कि आज का बिहार 1990 से 2005 के बीच का जंगलराज वाला बिहार नहीं है.
यह नया बिहार है, जो विकास की राह पर है.यहां अब गाली, अपमान और भ्रम की राजनीति नहीं चलने वाली है. बिहार की जनता सड़क, बिजली , पानी और शिक्षा चाहती है, न कि कांग्रेस-राजद की गाली गलौज की राजनीति. राहुल गांधी के साथी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और एमके स्टालिन ने बिहारियों को गाली दी थी. अब उन्हीं
लोगों के मंच से आदरणीय प्रधानमंत्री जी को गाली दी जा रही है. बिहार की जनता उनका अपमान
कभी स्वीकार नहीं करेगी.

भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री दुर्गा राज ने कहा कि एक बार तो इन्होंने नारा दिया था मोदी मर जा तू, मोदी मर जा तू, ऐसा तो इनका चरित्र है.
इंडी गठबंधन के नेताओं में प्रधानमंत्री के अपमान की एक होड़ मची हुई है. उन्होने कहा कि हमें मालूम है कि
दोनों राजकुमार इसके लिए माफी नहीं मांगेंगे. उन्हें तो प्रधानमंत्री जी को ऐसे गाली दिए जाने
से आन्तरिक ख़ुशी मिल रही होगी,लेकिन जनता के बीच उनके इस आचरण से उनकी छवि गंदी जरूर हो रही है.इन्ही कारणों से जनता राहुल गाँधी की बातों को अब गंभीरता से भी नहीं लेती है.

