
आरा कार्यालय
बक्सर के राजपुर और कैमूर के चैनपुर विधानसभा में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पटना से आरा होकर राजपुर के धनसोईं जा रही जेडीयू सांसद श्रीमती लवली आनंद का भोजपुर में जगह जगह भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया. फ्रेंड्स ऑफ आनंद के नेताओं के साथ ही भाजपा, जेडीयू और एनडीए के सैकड़ो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संदेश विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता मुकेश सिंह राणा के नेतृत्व में सबसे पहले भोजपुर में प्रवेश करते ही सांसद श्रीमती लवली आनंद का कोइलवर पुल पर फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया. आगे बढ़ने पर जीरो माइल मोड़ के पास फ्रेंड्स ऑफ आनंद के नेताओं ने पूर्व जिला संयोजक डॉ. सुरेन्द्र सागर के नेतृत्व में जेडीयू सांसद श्रीमती लवली आनंद का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया. स्वागत और अभिनंदन के दौरान लवली आनंद जिंदाबाद के गगनभेदी नारे भी लगे. साथ ही आनंद मोहन जिंदाबाद और चेतन आनंद जिंदाबाद के भी जमकर नारे लगे.सांसद श्रीमती लवली आनंद के स्वागत को लेकर समर्थकों के बीच खासा उत्साह देखा गया. उनके स्वागत में कोइलवर और जीरो माइल मोड़ के निकट पुष्पवर्षा भी की गई और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर भी समर्थकों ने स्वागत किया.

फ्रेंड्स ऑफ आनंद के पूर्व जिला संयोजक डॉ. सुरेन्द्र सागर ने बताया कि सांसद श्रीमती लवली आनंद एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को ले शाहाबाद के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने गुरुवार को जहां बक्सर जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया वहीं शुक्रवार को कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को भी सम्बोधित करेंगी.
भोजपुर में सांसद श्रीमती लवली आनंद के जगह जगह स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम में मनोज सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कौशल कुमार, अखिलेश मिश्रा,राजेश सिंह, मिथलेश पासवान, अमरेश कुमार सिंह, राहुल सिंह, धनोज सिंह, अगम पाण्डेय, रजनीश सिन्हा, सोनू सिंह, डॉ. संदीप कुमार सहित सैकड़ो नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

