ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार उत्पन्न कर महिलायें आत्मनिर्भर बन रही है, 256 वां सिलाई मशीन हुआ वितरण

देश

पटनाः – बिग्रहपुर में मुन्नी देवी को गौरव राय ने एक सिलाई मशीन सौंपा। ऐतवारपुर की रहने वाली मुन्नी देवी कुछ महिलाओं के साथ मिलकर स्वरोजगार उत्पन्न कर आत्मनिर्भर बना रहीं हैं। गौरव राय ने आज अपने कार्यालय में मुन्नी देवी को सिलाई मशीन सौंपने के बाद बिस्तर से इस मुहिम की चर्चा करते हुए बताया की ये 256 वां सिलाई मशीन दिया गया है और इस मशीन को वरूण सिन्हा आरपीएफ अधिकारी कोलकाता ने उपलब्ध करवाया है। लोग अब मेरे इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं और अपने बच्चो, अपने शादी की सालगिरह, माता पिता के सालगिरह या फिर अपनों के पुण्यतिथि के अवसर पर साइकिल या सिलाई मशीन जरूरतमंदों के लिए देते हैं।हमारे इस अभियान में अब तक 310 साइकिल, 256 सिलाई मशीन और 142 विद्यालयों और कॉलेजों में सैनिट्री पैड वेंडिंग मशीन पूरे बिहार में लगवाया जा चुका है। खासकर सिलाई मशीन अभियान के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार उत्पन्न कर महिलायें आत्मनिर्भर बन रही है और अपने परिवार के लिए पैसों का प्रबंध कर रहीं हैं।गौरव राय ने बताया की वरुण सिन्हा कोलकाता में आरपीएफ में कार्यरत हैं और मैं कभी उनसे नहीं मिला लेकिन उन्होंने इस अभियान के तहत स्वेच्छा से सिलाई मशीन उपलब्ध करवाया। मैं, मेरा परिवार, मित्र और सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे टी अभियान बिना किसी एनजीओ के कार्य कर रहा है बिहार के हरके क्षेत्र में और परिणाम देख अच्छा लगता है।हम जरूर अलग अलग जगहों से हैं और बहुतों से मैं मिला भी नहीं लेकिन जब भी जरुरतमंद की बात आती है हम उनके चेहरे पर मुस्कान लाने को अग्रसर हो जाते हैं यही खूबसूरती है। एक निजी कंपनी में कार्यरत गौरव राय सिवान जिला के भगवानपुर प्रखंड के सुघरी गांव के निवासी हैं और वर्तमान में पटना में रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *