पटना: – बिहार विधानसभा चुनाव से पहले श्री तेजस्वी यादव का चुनावी दांव, कहा- अगर हमारी सरकार बनती है तो राज्य की सभी कम्युनिटी मोबिलाइजर यानी जीविका दीदियों को स्थायी सरकारी नौकरी दी जाएगी और उन्हें 30 हजार रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी। “जो घोषणा मैं कर रहा हूं, उसे हर हाल में पूरा करूंगा।” दीदियों की बात सुनने के बाद इस मुद्दे पर अध्ययन किया गया और फिर यह फैसला लिया गया। जीविका दीदियों ने गांव-गांव में समाज को जोड़ने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। अब समय आ गया है कि उन्हें उनके योगदान का सही सम्मान मिले।

जीविका दीदियों द्वारा लिए गए सभी ऋणों के ब्याज को माफ किया जाएगा। साथ ही अगले दो साल तक उन्हें ब्याज मुक्त ऋण देने की व्यवस्था की जाएगी। जीविका समूह की दीदियों को अन्य सरकारी कार्यों के लिए हर महीने 2 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा दीदियों को 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाएगा। जीविका समूह की अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को मानदेय भी दिया जाएगा। जल्द ही “BETI योजना” और “माई योजना” शुरू की जाएगी। BETI योजना का अर्थ है – बेनिफिट, एजुकेशन, ट्रेनिंग और इनकम। इस योजना के तहत सरकार बेटियों के जन्म से लेकर आय के साधन तक हर कदम पर मदद करेगी। बिहार के सभी संविदाकर्मियों को स्थायी सरकारी नौकरी का दर्जा दिया जाएगा। जो कर्मचारी एजेंसी के माध्यम से काम कर रहे हैं, उन्हें भी स्थायी किया जाएगा। “यह संविदाकर्मियों के सम्मान और सुरक्षा से जुड़ा ऐतिहासिक फैसला होगा। अब उन्हें स्थायित्व और अधिकार दोनों मिलेंगे।”

