प्रो. रणवीर नंदन बने बीएन कॉलेज भूगर्भ शास्त्र के नये विभागाध्यक्ष

Uncategorized

शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते : प्राचार्य

पटना: बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं हो सकते हुए पूरी उम्र तक बच्चों को शिक्षा देकर उनका भविष्य निर्माण कर सकते हैं। डॉ राज किशोर प्रसाद शनिवार को बीएन कॉलेज में भूगर्भ शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अखिलेश्वर तिवारी के विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की अखिलेश्वर तिवारी एक विद्वान शिक्षक रहे हैं और उनकी सेवा की जरूरत महाविद्यालय को जब भी पड़ेगी बेहिचक ली जाएगी। इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय पीजी विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार ने घोषणा की की अखिलेश्वर तिवारी के सेवानिवृत्ति की पश्चात इस महाविद्यालय के वरीय शिक्षक व पूर्व विधान पार्षद डॉक्टर प्रोफेसर रणवीर नंदन को भूगर्भ शास्त्र विभाग भाग का नया अध्यक्ष अधिसूचित किया गया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश्वर तिवारी जी की खासियत रही है कि वह कभी नाराज नहीं होते हैं और इनका बीएन कॉलेज से गहरा लगा था। इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद और बीएन कॉलेज के भूगर्भ शास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर रणवीर नंदन ने कहा कि उन्होंने अपने प्राचार्य के कहने पर इस महाविद्यालय में अपने विधान परिषद के फंड से कॉलेज का खेल मैदान का निर्माण कराया। उन्होंने कहा की भूगर्भ शास्त्र विभाग के छात्र जीवन के हर क्षेत्र में मिलते हैं आज यूपी के मुख्य सचिव वह डीजीपी जियोलॉजी डिपार्टमेंट के ही छात्र हैं। उन्होंने वर्तमान प्राचार्य की तारीफ करते हुए कहा कि डॉ राज किशोर प्रसाद के कार्यकाल में महाविद्यालय के आधारभूत संरचना और शैक्षणिक माहौल दोनों का विकास हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की की सीस्मिक रिसर्च सेंटर को चालू करने के लिए भूगर्भ शास्त्र विभाग के सेवानिवृत शिक्षकों की सेवा ली जाए। उन्होंने बताया कि बीएन कॉलेज जियोलॉजी विभाग के 50 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर एक शानदार कार्यक्रम भी होना चाहिए। कार्यक्रम में पटना साइंस कॉलेज के प्राचार्य एवं भूगर्भ शास्त्र भाग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अतुल आदित्य पांडे ने कहा कि उन्होंने अपने सेवा के आरंभ काल में पीएचडी की ट्रेनिंग अखिलेश्वर तिवारी के नेतृत्व में ही ली थी और यह जूलॉजिकल सर्वे कार्य में उनके साथ काम किया इनकी शोध समझ डॉ पांडेय को काफी आकर्षित करता है। इस मौके पर सेवानिवृत्ति ले रहे शिक्षक एवं बीएन कॉलेज भूगर्भ शास्त्र विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष अखिलेश्वर तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम जो उनके विदाई के लिए आयोजित किया गया है इसके लिए सभी शिक्षकों को हुए दिल से आभार व्यक्त करते हैं और उन्होंने कहा कि आगे भी यह विभाग डॉक्टर रणबीर नंदन की नेतृत्व में काफी तेजी से उत्तरोत्तर विकास करेगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कई शिक्षकों के लिए एचडी के दौरान गाइड का काम किया है आज वह कई जगहों पर अपनी सेवा दे रहे हैं। विदाई समारोह का संचालन प्रोफेसर मांगलिक और धन्यवाद ज्ञापन बीएन कॉलेज भूगर्भ शास्त्र विभाग के शिक्षक डॉक्टर अभय प्रकाश ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक धनजी चौधरी सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *