- मतदाता जागरूकता अभियान में संकल्प लिया गया
गयाजीः बिहार विधानसभा – 2025 को मद्देनजर रखते हुए गया के जिला प्रशासन और SVEEP के सौजन्य से “आजाद बेलफेयर सेन्टर ” के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। सेन्टर के सक्रिय स्वयंसेवकों ने विविध श्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागृत करने का कार्यक्रम चलाया। सनद रहे कि गया जिला में 11 नवम्बर को विधानसभा का चुनाव होना तय है। उपस्थित लोगों ने मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान मजबूत और सशक्त बनाने के लिए और शत प्रतिशत मतदान में भाग लेने का संकल्प भी लिया।
आजाद बेलफेयर सेन्टर के सचिव एवं जाने माने हैम्योपैथिक चिकित्सक, डॉ. के. के. कमर कहा कि मताधिकार का प्रयोग प्रत्येक नागरिकों का कर्तव्य है।उन्होंने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए अपना बहुमूल्य वोट देकर ही सशक्त लोकतंत्र की स्थापना किया जा सकता है। इस तरह से व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान लोगों से मताधिकार के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

