टीएसआई महिला कॉलेज आरा के शिक्षकों को मिला 2010-11 का अनुदान,लम्बे इंतजार के बाद दिखी खुशी की लहर

देश

शाहाबाद ब्यूरो
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के आरा शहरी क्षेत्र से जुड़े तपेश्वर सिंह इंदु महिला महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं और कर्मियों को राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान की राशि से सम्बंधित चेक बुधवार को वितरित किया गया। लम्बे इंतजार के बाद शैक्षणिक सत्र 2010-11 के अनुदान की राशि मिलने के बाद शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मियों में खुशी की लहर देखी गई। कॉलेज के आंतरिक विवाद को लेकर शैक्षणिक सत्र 2010-11 के अनुदान की राशि अभी तक शिक्षक और कर्मियों के बीच नहीं वितरित की जा सकी थी। इसे लेकर शिक्षकों एवं कर्मियों की स्थिति काफी भयावह हो गई थी। शिक्षक एवं कर्मी भुखमरी की स्थिति में पहुँच गए थे।

कॉलेज शासी निकाय के सचिव और पूर्व विधान पार्षद डॉ. अजय कुमार सिंह के रचनात्मक सहयोग और सार्थक प्रयासों के बाद अब कॉलेज के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है और सालों से बकाये अनुदान की राशि को अब उन तक पहुँचाया जा रहा है। इन शिक्षक एवं कर्मियों के अनुदान की राशि अभी भी शैक्षणिक सत्र -2011-12 से लेकर अभी तक का बकाया है जिसे जल्द से जल्द देने की कोशिशें कॉलेज के सचिव डॉ. अजय कुमार सिंह द्वारा तेज कर दी गई है।कॉलेज शासी निकाय के सचिव और पूर्व विधान पार्षद डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज में अब किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। शिक्षक और कर्मचारियों को राज्य सरकार से मिलने वाले अनुदान की सभी शैक्षणिक सत्रों की बकाये राशि को जल्द ही एक एक करके वितरित कर दिया जायेगा और अनुदान की प्रक्रिया पूरी तरह अपडेट कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि तपेश्वर सिंह इंदु महिला महाविद्यालय वीकेएसयू का ताज है और संबद्ध डिग्री कॉलेजों के मामले में यह एक उच्च गुणवता का संस्थान है जहां की व्यवस्थाएं कई मायनो में अंगिभूत कॉलेजों से भी बेहतर है। इस कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मियों की सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सभी सम्भव कोशिशें की जा रही है। आंतरिक स्रोत की राशि से वेतन भुगतान और ससमय अनुदान वितरण को लेकर वे स्वयं गंभीर हैं और सत्र 2010-11 के सालों से बकाये अनुदान की राशि को शिक्षक एवं कर्मियों को दे देने के बाद एक एक कर सभी सत्रों के बकाये अनुदान की राशि को देने की कोशिशें तेज कर दी गई है।

अनुदान वितरण की पूरी प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने मे दिन रात एक करने वाले कॉलेज के कार्यालय के प्रमुख सहायक सुनील कुमार सिंह को भी सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मियों ने बधाई दी है। सभी ने कहा है कि वीकेएसयू कार्यालय से सभी आवश्यक कागजी कार्यों को पूरा कराकर अनुदान वितरण कराने में सुनील कुमार सिंह का योगदान काफी अहम है और सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी इस योगदान के लिए उनका आभार प्रकट करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *