पटनाः बिहार में नए शिक्षा मंत्री के बनते ही ताबड़तोड़ बयान आने शुरू हो गए। पदभार संभालते ही नए शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर ने कहा कि बिहार के सरकारी स्कूलों में दिल्ली का केजरीवाल मॉडल लागू होगा। जिसमें सभी शिक्षकों को योगदान देना होगा।
चन्द्रशेखर ने कहा कि बिहार ज्ञान की धरती और लोकतंत्र की जननी रही है। इसलिए यहां की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार सार्थक कदम उठाने जा रही है। दिल्ली के सरकारी स्कूल की व्यवस्था में वहां के सीएम केजरीवाल ने काफी सुधार किए .वे लोग भी दिल्ली मॉडल का अध्ययन करके यहां लागू करने की कोशिश करेगी।इसमें सभी शिक्षकों का सहयोग लिया जाएगा। नियमित क्लास के साथ ही प्रयोगिक क्लास के संचालन पर जोर दिया जाएगा और इस कार्य में जो शिक्षक साकारात्मक भूमिका hd निभायेगें..सरकार भी उनके लिए कुछ बेहतर करेगी। इसमें सभी शिक्षकों को सहयोग कराना होगा..ताकि शिक्षा का बेहतर माहौल बनाया जा सके..ये घोषणा आज नीतीश सरकार के है। 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के सवाल पर कहा पर मंत्री ने कहा कि थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन जल्द ही इसपर काम शुरू किया जा रहा है। मंत्री ने एसटीइटी और टीईटी अभ्यर्थियों के धरना देने के सवाल पर कहा कि इन लोगो की जल्द बहाली की जाएगी। बता दें कि कि उन्हौने पदभार लेने के बाद करीब दो घंटे तक अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस सरकार का उद्देश्य है कि शिक्षा को बेहतर किया जाय क्योंकि शिक्षा ही विकास के रास्ता खोलती है।