पटना: लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुमार चौधरी ने अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग
भारत सरकार नई दिल्ली को पत्र लिखा है,जिसमें कहा है कि सिवान जिले के बाबना गंण की एक महिला को डायन का आरोप लगाकर मारपीट किया गया है। साथ ही उसके घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। अफसोस की बात ये है कि इतना कुछ हो जाने के बाद, गुहार लगाने के बाद भी थाना और न्यायालय से इस महिला को अब तक न्याय नहीं मिला है।
मेरे संज्ञान में विषय और संदर्भ गत एक आवेदन पत्र मिला है जो न्याय का तकाजा रखता है।
इसलिए यह मामला में आपके संज्ञान में दे रहा हूं ताकि इस पीड़ित परिवार को न्याय मिले और आपके मर्यादा के दायरे में यह पीड़ित परिवार शांति से जी सके। उन्होंने कहा कि आप अपने स्तर से जांच कराकर इस पीड़ित परिवार को न्याय के साथ -साथ सुरक्षा प्रदान करें ताकि आवेदिका और उसका परिवार शांति से जी सकें।
