BIG BREAKING: संक्षिप्त खबरें, एक नजर

देश

  • बांका- ऐसे पढ़ाएंगे, तो हम रोज स्कूल आएंगे। नाचते-गाते बच्चों को पढ़ाती हैं टीचर। खूब वायरल हो रहा टीचर खूश्बू का वीडियो। चहक कार्यक्रम के तहत टीचर ने ली है ट्रेनिंग।
  • मुजफ्फरपुर- सेंट्रल बैंक के CSP संचालक की गोली मारकर हत्या, घर से पैसे लेकर जा रहा CSP केन्द्र, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, सकरा थाना के रामनगर की घटना।
  • बेतिया- शख्स की पीट-पीटकर हत्या, गांव के ही रामानंद शर्मा पर आरोप, दुधा मठिया गांव की घटना।
  • पटना- आभूषण दुकान में दिनदहाड़े करोड़ों रुपये के आभूषण की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम, बिहटा थाना के कन्हौली गांव की घटना।
  • मुंगेर- जब ई-रिक्शा पर बैठे डीएम। योजना के तहत बांटी गयी ई-रिक्शा। लाभुकों को मिला योजनाओं का लाभ। योजनाओं के तहत बांटी गयी ई-रिक्शा। डीएम के नेतृत्व में सप्ताह के बुधवार को पंचायत भ्रमण का कार्यक्रम किया जाता है। सरकारी योजना स्कूल और पंचायत का कैसे विकास हो उसका खाका तैयार किया जाता है। मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर के कौड़िया पंचायत में दलित महिला को योजना के तहत ई-रिक्शा डीएम ने दिया और खुद पहली सवारी बने।
  • गोपालगंज- महंगी गाड़ी मिलेगी सस्ती। एक हजार में मिलेगी बाइक। 20 हजार में लीजिए कार। उत्पाद विभाग कर रहा है निलामी। गोपालगंज में शराबबंदी कानून के तहत मद्य निषेध विभाग द्वारा जब्त की गई गाड़ियों को निलाम करने जा रहा है। पहले चरण में गोपालगंज में 40 वाहनों की निलामी 28 नवंबर को होने जा रही है। इसके लिए 25 नवंबर तक आवेदन करना होगा।
  • गोपालगंज- गोपालगंज में दाखिल खारिज में भ्रष्टाचार को लेकर बरौली अंचल के सीओ कृष्णकांत चौबे को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने विभाग से निलंबित करने की अनुशंसा की है। वेद नारायण बने बरौल के सीओ।
  • दानापुर- दुकानदार से जेवरात की लूट। बिहटा के कन्हौली में लूट। हथियार के बल पर हुई लूट। बाइक पर सवार थे अपराधी। दुकान खोलने के दौरान हुई लूट।
  • पटना- इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर यानी आई.टी.सी. का जिहादी तंत्र बिहार पुलिस मुख्यालय के उस पत्र से एक्सपोज्ड हो गया है, जिसमें आई.जी. ने बिहार के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।जिस अनुवाद को हम ग्लोबल सांस्कृतिक दूरी मिटाने का हथियार मानते हैं उसी अनुवाद को आतंकवादी जिहाद का तंत्र मानते हैं।
  • पटना- इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। भाजपा ने जहां सरकार को कटघरे में खड़ा किया है वहीं कांग्रेस और जदयू ने कहा है कि बरगलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आईटीसी की तरफ से धर्म के नाम पर शोषण किया जाता है। युवाओं में नफरत की आग भड़काने की कोशिश आईटीसी की तरफ से की जाती है।
  • लखीसराय- ठंड आते ही रैन बसेरा में तैयारी पूरी। रैन बसेरा द्वारा की गई सारी व्यवस्थाएं। सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे।
  • सीतामढ़ी- दहेज में चौकी नहीं मिलने से नाराज पति ने की पत्नी की हत्या, 5 महीने पहले हुई थी शादी, दोमहा गांव की घटना।
  • पटना- पुरानी रंजिश में फायरिंग, दानापुर थाना के जोगीपुर गांव की घटना।
  • बेगूसराय- चाकू से गोदकर व्यक्ति की हत्या, मामूली विवाद में हत्या का शक, मंसूरचक थाना के गुरूदासपुर गांव की घटना।
  • बगहा- ससुराल में युवक का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या कर शव को पेड़ से लटकाये जाने की आशंका, लौकरिया थाना के रामपुर मलाही टोला की घटना।
  • सीवान- युवक पर धारदार हथियार से हमला, हमले के बाद दबंगों ने की कई राउंड फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, नगर थाना क्षेत्र की घटना।
  • पटना- अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, बिहटा थाना क्षेत्र की घटना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *