बिहार राज्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमित करे सरकारः जीवन कुमार

देश


डुमरांव (बक्सर) बिहार राज्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा को सरकार नियमित करे । इन अतिथि शिक्षकों के हक व हकूक की लड़ाई को मजबूती के साथ लडूंगा। ये बातें गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा नेता जीवन कुमार ने मंगलवार को ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत बीएन उच्च विद्यालय में कही। शिक्षकों ने जब अपनी समस्याओं को रखा तो उन्होंने इसे गम्भीरता से लिया और बिहार सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अतिथि शिक्षकों के करियर के साथ यह क्रूर मजाक है। क्योंकि बिहार सरकार शिक्षा विभाग के निर्धारित शैक्षणिक मापदंडों के अनुसार अपने-अपने विषयों में एमए, एमएसी,बीएड आदि शैक्षणिक योग्यताधारी है। साथ ही साथ विगत चार वर्षों से अधिक समय से राज्य के विभिन्न जिलों में अवस्थित उच्च माध्यमिक गुणवत्तापूर्ण अध्यापन कार्य कर रहे है। ऐसे में सेवा कर रहे शिक्षकों के पद के विरूद्ध नया नियोजन कर समाप्त कर दी जाती है तो इन सभी के बाल-बच्चों के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी क्योंकि इनमें से अधिकांश अतिथि शिक्षक की अधिकतम उम्र सीमा होने के कारण किसी अन्य सेवा में नहीं जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 4203 अतिथी शिक्षकों को बहाल किया गया है। जो उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणी शास्त्र एवं वनस्पति शास्त्र इत्यादि विषयों में शिक्षा दे रहे हैं। इस दौरान राघवेंद्र नाथ पांडेय ब्रह्मपुर ,रवि कुमार, मुरार ,रविकांत ब्रह्मपुर हाई स्कूल प्रभारी,हेमलता कुमारी कोरान सराय,संतोष कुमार यादव आदि रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *