- रणजीत कुमार
पटनाः ज्ञान भवन में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह के मौके पर अर्पणा आनंद को भी सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल फागू चौहान और विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह एवं कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में इस बार 2021 और 22 से सन के कुल 17495 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गई, जिसमें से 29 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल दिया गया। इस बार भी गोल्ड मेडल प्राप्त करने में छात्राएं सबसे आगे रहीं 29 में से 16 छात्राएं और 13 छात्र को गोल्ड मेडल दिया गया।
इस मौके पर अर्पणा आनंद ने पत्रकार को बताया कि हमारी पढ़ाई के बाद जो पेशा है वो जनसेवा के लिए ही समर्पित है। इसलिए हमें मानवता की सेवा को अपना कर्म बनाकर काम करने में बहुत आनंद का अनुभव होता है। क्योंकि जब हमलोग शिक्षा ग्रहण कर रहे थे उस समय ही हमलोगों को जनसेवक की पाठ पढ़ायी गई है। इसलिए मैं तो सभी से इतना ही कहना चाहूंगी की सेवा को अपना धर्म समझकर ईमानदारीपूर्वक करते रहने की जरुरत है।