- अपने शादी की सालगिरह पर हर वर्ष पौधारोपण कर पर्यावरण को बढ़ावा देने का देते हैं संदेश
- युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति रुचि जगाने के लिए शिवपूजन लाल हमेशा करते हैं प्रोत्साहित
– रवि श्रीवास्तव
बक्सरः शादी की 60 वीं सालगिरह पर बक्सर कोर्ट के चर्चित क्रिमिनल लॉयर (अधिवक्ता)शिवपूजन लाल अपनी पत्नी आशा लाल के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया। इसके पहले हेल्थ चेकअप कराया। 1963 में शादी के गठबंधन से जुड़कर एक दूसरे का साथ निभाने वाले दम्पति ने नई पीढ़ियों को पर्यावरण को बचाने को लेकर जागरूक किया। अधिवक्ता शिवपूजन लाल ने कहा कि शादी की सालगिरह या अन्य किसी भी तरह के आयोजन पर एक पौध का रोपण करनी चाहिए ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके।

शिवपूजन लाल अपनी पत्नी आशा लाल के साथ पौधरोपण करते हुए
वही उनकी पत्नी शिक्षिका आशा लाल ने भी पौधरोपण के माध्यम से लोगों को अपील करते हुए पौधरोपण को बढ़ावा देने की बात कही। इस दौरान उनके अधिवक्ता साथियों ने शुभकामनाएं दी। वही विजय सिन्हा, ऋतु लाल,अभय कुमार,अमित कुमार,अनिल सिन्हा, प्रदीप जायसवाल, शशि भूषण लाल,रितेश श्रीवास्तव और ऋत्विक ने शुभकामनाएं दी। तथा विजय सिन्हा व ऋतु लाल ने वीडियो कॉल कर शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वचन लिए।