पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान एचएस हंसपाल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। AAP के सीएम चेहरा सांसद भगवंत मान ने उन्हें पार्टी में शामिल किया। हंसपाल पूर्व राज्यसभा सदस्य और पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट कार्पोरेशन के चेयरमैन भी रह चुके हैं।
हंसपाल विधानसभा चुनाव में अपने पोते सुंदर सिंह हंसपाल के लिए साहनेवाल से टिकट मांग रहे थे। कांग्रेस ने उनकी मांग दरकिनार कर पूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्ठल के दामाद बिक्रम बाजवा को साहनेवाल से टिकट दे दी।