राजधानी पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है पटना के सिविल कोर्ट में भयंकर आग लगने से एक व्यक्ति देवेंद्र प्रसाद नोटरी पब्लिक की मौत हो गई है वहीं कई लोग घायल भी बताई जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गेट नंबर 1 के पास शॉर्ट सर्किट से आग लगी देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया कोर्ट के अंदर अफरा तफरी का माहौल मच गया मौके पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम आनन-फानन में पहुंची वही सूत्र बता रहे हैं कि कई लोग घायल भी हैं
सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार दोपहर को अचानक ट्रांसफार्मर प्लास्ट की घटना में एक अधिवक्ता की मौत हो गई। जबकि ब्लास्ट की चपेट में एक अधिवक्ता और एक मुंशी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कर दिया। मगर मुंशी और एक वकील की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार इस ब्लास्ट के बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों को यह लगा की यह कोई सोची समझी साजिश का नतीजा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

