शाहाबाद ब्यूरो
भोजपुर जिले के आरा शहर की हृदय स्थली वीर कुंवर सिंह मैदान के वीर कुंवर सिंह उद्यान सह पार्क में अब लोग नौका विहार का आनन्द उठा सकेंगे।आरा नगर निगम से पार्क को अपने हाथ मे लेने के बाद वन विभाग वीर कुंवर सिंह उद्यान एवं पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर लगातार कार्य करने में जुटा है। वन विभाग ने पार्क को पहले हरा भरा बनाने के साथ ही साफ सुथरा करने पर जोर दिया।पौधे लगाए और रंग बिरंगे फूलों के पौधे लगाकर पार्क को खूबसूरत बनाने की दिशा में कार्य प्रारम्भ किये।पार्क के समतलीकरण को लेकर मिट्टी की भराई कराई।पार्क में प्रकृति और पर्यावरण का अद्भुत संतुलन बनाया और लोगों के आकर्षण का केंद्र बनाकर यहां एक सेल्फी प्वाइंट भी बनवाए।
अब वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग आरा के इस पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य के साथ साथ जिले के लोगों को आकर्षित करने के लिए पार्क के बीचों बीच स्थित तालाब में नौका विहार का आनन्द लेने की व्यवस्था पर कार्य शुरू किया है।आगामी 28 मई से पार्क के तालाब में नौका विहार की सुविधा लोगों को मिलने लगेगी।वन विभाग के जिला वन पदाधिकारी नौका विहार की पूरी व्यवस्था से जुड़े कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
आरा,उदवंतनगर और गड़हनी के उप परिसर पदाधिकारी यानी एसबीओ गुंजन कुमार ने बताया कि नौका विहार का आनन्द उठाने की सभी तैयारियां की जा चुकी है।आगामी 28 मई को भोजपुर के डीएफओ इस कार्य का उद्घाटन करेंगे।उन्होंने बताया कि नौका विहार की सुविधा बहाल हो जाने के बाद यहां बड़ी संख्या में जिले वासी परिवार और बच्चों संग बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। नौका पर बैठने वाले लोगों के लिए लाइफ सपोर्ट जैकेट की व्यवस्था भी करनी होगी जिससे तालाब के बीचों बीच से नौका विहार करने वाले लोगो,परिवारों और बच्चों को आपातकाल की स्थिति में या किसी तरह के खतरे की स्थिति में गहरे पानी मे जाने से बचाया जा सके।लोगो की जान की रक्षा के लिए लाइफ सपोर्ट जैकेट के साथ ही नौका विहार का आनन्द उठाने के लिए नौका पर बैठने की इजाजत दी जानी चाहिए।
दूसरी तरफ पार्क के बाहर पूरे वीर कुंवर सिंह मैदान या रमना मैदान में स्थानीय सांसद एवं भारत के केंद्रीय विद्युत,नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के द्वारा एनटीपीसी के माध्यम से कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों की पूरे जिले में खूब चर्चा होने लगी है।जिले के लोग अपने सांसद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते नही थकते।चारो तरफ आरके सिंह के इस कार्य की खूब प्रशंसा हो रही है।जहां एक साल पहले शाम होते रमना मैदान में प्रवेश करने से लोग परहेज करते थे वहां आज 10-11 बजे रात तक लोग परिवार के परिवार और जमात के जमात घूमते हुए और सामूहिक रूप से हरे भरे घास पर बैठ कर प्रकृति और पर्यावरण की खूबसूरती का लुत्फ उठाते देखे जा रहे हैं।स्थानीय सांसद और केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह के इस प्रयास के कारण बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर भी मिले है और बड़े पैमाने पर लोगों के आर्थिक उन्नति की राह भी आसान हुई है।रमना मैदान के बाहर बड़ी संख्या में लोगो की आवश्यकता की सामग्रियों से जुड़े ठेले और वाहन रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहे हैं।
स्थानीय आरा सांसद और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के सांसद प्रतिनिधि ई.धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरके सिंह के विकास कार्यों की कड़ी में रमना मैदान का विकास भी एक महत्वपूर्ण कार्य है और आज आरा शहरी क्षेत्र के साथ साथ सम्पूर्ण जिले के लोग यहां पहुंचकर प्राकृतिक सौंदर्य एवं पर्यावरण का आनन्द उठा रहे हैं।उन्होंने कहा कि रमना मैदान आरा शहर की हृदयस्थली है,फेंफड़ा है।लोग यहां पहुंचकर खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रकति के सुंदर एवं विहंगम दृश्य को भी निहार रहे हैं।यह कार्य सीधे तौर पर लोगों के उत्साह,उमंग एवं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी जुड़ा हुआ है।रमना मैदान के सौंदर्यीकरण का कार्य स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की तरफ से आरा वासियों को एक सुंदर उपहार भी है।