डॉ. सुरेन्द्र सागर, आरा(बिहार)
पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से भाजपा और एनडीए के उम्मीदवार रामकृपाल यादव की ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रचार करने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव और लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मनेर पहुंचे और मतदाताओं से रामकृपाल यादव को भारी मतों के अंतर से विजयी बनाने के लिए कमल के फूल पर बटन दबाने की अपील की।इस चुनाव प्रचार में भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. आरके सिन्हा भी पहुंचे और उन्होंने मंच पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव और चिराग पासवान का स्वागत किया।उन्होंने अपना पूरा भाषण मगही भाषा मे ही दिया और मतदाताओं से अबकी बार चार सौ पार के नारे को जीत में बदल देने के लिए पाटलिपुत्र सीट से रामकृपाल यादव को भारी मतों से विजयी बनाकर देश मे तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. आरके सिन्हा के भाषण को ग्रामीणों ने खूब पसंद किया और हाथ उठाकर रामकृपाल यादव को जिताने का भरोसा दिया।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।देश मे अभी कई ऐतिहासिक काम होने वाले हैं।पाक अधिकृत कश्मीर भारत लेकर ही रहेगा।इसलिए देश के विकास के साथ साथ दुनिया मे भारत के बढ़ते प्रभाव को और अधिक आगे बढ़ाने के लिए एनडीए के रामकृपाल यादव को जिताएं।चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए अबकी बार चार सौ से अधिक सीटें जीत कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बंनाने जा रहा है।पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. आरके सिन्हा ने रामकृपाल यादव को योग्य,ईमानदार एवं जनता का सच्चा सेवक बताते हुए उन्हें जिताकर सांसद बनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि देश मे मोदी लहर है और अबकी बार चार सौ पार का लक्ष्य पूरा होने जा रहा है