तेज हुई लवली आनन्द को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग,जदयू कोटे से महिला सांसद को मंत्री बनाकर आधी आबादी को हक व सम्मान देने की सोशल मीडिया पर गूंज रही आवाज

देश

सुरेन्द्र सागर, आरा(बिहार)
बिहार के शिवहर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंची श्रीमती लवली आनन्द को अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग उठने लगी है।देश भर में फैले समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने श्रीमती लवली आनन्द को केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग की है।सोशल मीडिया पर बिहार की लोकप्रिय नेत्री और नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती लवली आनन्द को मंत्रिमंडल में शामिल करने और राष्ट्रीय स्तर पर बड़े जनाधार का नेतृत्व करने वाली जदयू नेत्री और सांसद श्रीमती लवली आनन्द को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग से जुड़े पोस्ट की होड़ लगी है।सोशल मीडिया पर सबसे अधिक जदयू की नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती लवली आनन्द की चर्चा है।
चर्चा की वजह भी है और वह यह कि जदयू के भीतर सबसे बड़े जनाधार का नेतृत्व करने वाली एक मात्र नेत्री श्रीमती लवली आनन्द ही हैं जिनके समर्थकों, शुभचिंतकों एवं कार्यकर्ताओ की भीड़ देश भर में देखी जाती है।पूर्व सांसद आनन्द मोहन की बिहार सहित यूपी,एमपी,राजस्थान,झारखण्ड, उत्तराखण्ड, दिल्ली,पंजाब,जम्मू एवं कश्मीर,गुजरात,पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में खास पकड़ है और यहां उनके कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भरे पड़े हैं।आनन्द मोहन स्वयं अपने आप मे एक पार्टी हैं और चल देते हैं तो कारवां बन जाता है और ठहर जाते हैं तो जनसैलाब के बीच सभा हो जाती है।
अब जबकि श्रीमती लवली आनन्द शिवहर से सांसद हो चुकी हैं और बिहार की कद्दावर नेत्री हैं तो ऐसे में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाना जनाकांक्षाओं की मांग है।जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को चाहिए कि नरेंद्र मोदी सरकार में अपने कोटे से एक महिला सांसद श्रीमती लवली आनन्द को कैबिनेट मंत्री बनाकर बड़े जनाधार का सम्मान करें। शिवहर की नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती लवली आनन्द को कैबिनेट मंत्री बनाया जाना समय की मांग है और इसका फायदा पूरे देश मे नीतीश कुमार और जनतादल यूनाइटेड को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *